Saturday, June 25, 2022

योगा वैज्ञानिक बदरुल इस्लाम कैरानवी ने हरियाणा प्रदेश में दिया योग प्रशिक्षण


कैराना।नई दिल्ली, उत्तरी राज्यों की भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से जुड़े अध्यापकों तथा स्वयं सेवकों की पांच दिवसीय रीजनल लेवल योगा फेस्ट, नेशनल यूथ कंपलेक्स गदपुरी हरियाणा में कामयाबी से आयोजित हुई। इस योगा फैस्ट में विभिन्न राज्यों से 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और संस्थागत योग अभ्यास; माइक्रो योगा अभ्यास से योग में लीडरशिप की तकनीक सीखी तथा सरल सूर्य नमस्कार एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कॉमन योगा प्रोटोकोल के साथ-साथ कुछ बीमारियों की रोकथाम और इलाज में मदद देने वाली योगा एक्सरसाइज का हुनर भी  सहज रूप से, हंसी खुशी के साथ डा इस्लाम से सीखा।

ज्ञात हो कि भारत सरकार के चहेते अंतरराष्ट्रीय योग गुरु एवं पिछले 45 साल से शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले योगा वैज्ञानिक डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा वैज्ञानिक ढंग से परिष्कृत, हाईटेक और 21 वी सदी के मनुष्य के रहन-सहन के अंदाज़, शारीरिक क्षमताओं का ध्यान रखते हुए यथा-आवश्यक सरल, कस्टमर फ्रेंडली और करने लायक अनुकूल बनाई हुई तथा भारत सरकार के आधीन संरक्षण मैं तैयार की गई पैरामेडिकल साइको फिजियो थैरेपीयूटिक योगाभ्यास की टेक्निक के साथ भारत स्काउट्स एंड गाइड सन 1981 से योग के उत्थान, प्रचार और प्रसार मैं लगातार योगदान दे रहा है, समस्त भारत के कार्यरत शिक्षकों के लिए पहला फॉर्मल योगा इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग कोर्स भी भारत सरकार के चहेते योगा वैज्ञानिक डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी के नेतृत्व में सन 2008 में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी में आयोजित किया गया था और अब इस रीजनल लेवल योगा फेस्ट में भी आप योगा विशेषज्ञ के रूप में नेतृत्व दे रहे हैं तथा स्काउट जगह के मशहूर और कर्मठ अधिकारी श्री महेंद्र शर्मा जी कामयाब लीडर ऑफ दी इवेंट रहे। 

     कुमारी आयुषी ने कहा कि हम, पेट को सुडोल, सुगठित, मज़बूत और हाजमा ठीक बनाए रखने के लिए शक्ति चालिनी, उत्तानपाद, ताजगी, नटराज और सेतुबन्ध नामक योगाभ्यास की परिष्कृत तकनीक  सिखाने लायक हो गए हैं। 

     सुनीता, तनीषा, गायत्री, मोनिका, संधू तेजपाल, अक्षय आनंद, चिराग,  तिलक, जतिन जामवाल, सोनू सागर, अभय सिंह इत्यादि ने एक सुर में कहा कि योगाभ्यास टेक्निक से हम अपने आप को *बहुत गहराइयों से बलवान* बना कर सम्मान के साथ *देश का नाम रोशन करते हुए सद्भावना, परोपकार, शांति समृद्धि और विकास  के ट्रेंड सेटर बनेंगे और विश्व स्तर के मार्गदर्शक बनकर भारत स्काउट एंड गाइड और देश का नाम रोशन करेंगे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment