मेरठ: (गुलफाम सैफी) हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिसाल रहा सैफ़ी समाज का अपना राष्ट्रीय संगठन सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत के कुनबा बढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए सैफ़ी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफ़ी के निर्देशानुसार व संगठन की कोर कमेटी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सलाहकार ड़ा आबिद सैफ़ी उर्फ (सैफ़ी हिंदुस्तानी) सहमति के बाद मेरठ जिला अध्यक्ष गुलजार सैफी द्वारा फलावदा (मेरठ) निवासी जीशान सैफ़ी पुत्र मुहम्मद अहसान सैफ़ी की समाज के प्रति निष्ठा एवं लगन शीलता को देखते हुए जिला मेरठ का प्रचार मंत्री मनोनीत किया हैं। ये जानकारी यूपी मिडिया प्रभारी ड़ा अरशद सैफ़ी ने दी।
No comments:
Post a Comment