Monday, March 16, 2020

बच्चों के साथ राक्षसों जैसा नहीं मानव जैसा करे व्यवहार कानपुर

बच्चों के साथ राक्षसों जैसा नहीं मानव जैसा करे व्यवहार कानपुर
16 मार्च आज कानपुर के सरसैया घाट स्थित गंगा मेले के अवसर पर हजारों लोगों के सामने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के द्वारा आम

जनमानस से राक्षसों जैसा व्यवहार बच्चों के साथ न कर मानव जैसा व्यवहार करने की अपील की गई गंगा मेला में लगाए गए कैंप में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर तत्वधान में

आयोजित कैंप में बच्चों ने राक्षसों एवं डरावने और भयानक मुखोटे लगाकर आगंतुकों से अपील की गई कि अपने व्यवहार में राक्षसों की वजह मानव जैसा व्यवहार करें बच्चों के प्रति बढ़ती हुई बाल मजदूरी


,भीख मांगने की प्रवृत्ति, नन्हे-मुन्ने बच्चों से बलात्कार, कन्या भूण हत्या , नवजात बालिकाओं को सड़क फेंक देना जैसे मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यान खींचा कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव सचान ने

बताया इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के आधा दर्जन बच्चे एवं संस्था के कार्यकर्ता श्री उमाशंकर श्रीमती रीता सचान शिवजी संगीत सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का निर्देशन कमल

कांत तिवारी निदेशक चाइल्डलाइन एवं अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सतीश गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment