Monday, March 16, 2020

नशा निषेध अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस ने आज तड़के बिड़ौली बॉर्डर पर मुरमुरे के कट्टो के बीच छुपा कर लाई गई अंग्रेजी शराब की 900 पेटियो को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है बरामद शराब की कीमत लगभग ₹41लाख बताई जा रही है

झिंझाना 16 मार्च।  ।
    जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जारी नशा निषेध अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ हरियाणा करनाल

बॉर्डर स्थित बिड़ौली चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । जिसके अंतर्गत हरियाणा पंजाब से आ रहे एक दस टायरा ट्रक में मुरमुरे के कट्टो के बीच छुपा कर रखी गई अंग्रेजी शराब की 900

पेटियां पाई गई। पुलिस ने चालक परमजीत को मौके से गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है । थाना प्रभारी के अनुसार चालक परमजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम

नंदपुर थाना सानेवाल जिला लुधियाना पंजाब ने उक्त अंग्रेजी शराब गगन उर्फ रिंकू  पुत्र परमजीत  निवासी चंडीगढ़ की होना बताई है । जिसके अनुसार वह उक्त माल को  कानपुर के लिए  लेकर जा रहा

था ।पुलिस की इस कार्रवाई की आज जमकर सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार बिडोली चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह , निरीक्षक आर के शर्मा , उप निरीक्षक राशिद एवं  कांस्टेबल  मौजूद रहे ।


प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment