आज आदित्य योगी नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के अवसर पर अनाथ जरूरतमंद एवं घर से बिछड़े बच्चों के बीच रोटरी क्लब कानपुर
त्रिमूर्ति चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा शिक्षण सामग्री एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन होम के 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया| कार्यक्रम का आयोजन सुभाष
चिल्ड्रेन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के अनाथ बेसहारा वह दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया| कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि प्रचंड
बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बतौर मुख्यमंत्री 19 मार्च 2017 को आदित्य योगी नाथ जी ने शपथ ली थी साथ ही उन्होंने बताया कि योगी सरकार द्वारा अपने 3 वर्ष में कई
उपलब्धियां हासिल की गई जिसमें उनके द्वारा किसानों के कर्ज को माफ करना अपराधों पर लगाम मेडिकल कॉलेज की स्थापना आदि शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि
अगर कानपुर नगर में बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन होम सोसाइटी द्वारा विगत वर्ष 2007 से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जा रही है जिस क्रम में अब तक चाइल्ड लाइन
कानपुर द्वारा विगत 12 वर्षों में 5638 भटके बच्चों को उनके घर पहुंचाया एवं 93 बच्चों को चिकित्सीय सहायता 1152 बच्चों को आश्रय 4026 बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें उज्जवल भविष्य के
लिए प्रेरणा प्रदान की गई तथा लगभग 1085 बच्चों को उनके साथ हो रहे शोषण से मुक्त कराया जिसके साथ ही विगत 12 वर्षों में कुल 12000 से अधिक बच्चों को चाइल्ड लाइन द्वारा मदद पहुंचाई जा
चुकी है । चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी हेल्प लाइन है। उन्होंने बताया
कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा भूला भटका घायल अवस्था में या ऐसा बच्चा जो कि अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के कारण शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को नहीं
प्राप्त कर पा रहा है। इन सभी दशाओं में बच्चों की मदद करने हेतु हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना नजदीकी चाइल्ड लाइन में दें ताकि यह स्वयंसेवक इन
बच्चों की उचित मदद कर सकें। जिसके साथ ही चाइल्ड लाइन कानपुर में प्रतिदिन औसतन 7 से 8 बच्चे आते हैं जिनकी मदद की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब कानपुर ब्रह्मा व्रत
रोटेरियन अरविंद अवस्थी ,ज्योति महिला समिति की श्रीमती प्रीति अवस्थी ,रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी नेशनल इंश्योरेंस
गोविंद नगर शाखा के राजेंद्र कुमार, बृजेश कुमार गुप्ता ,श्री रविंद्र कुमार शुक्ला ,श्रीमती सीमा सिंह स्पेशल ओलंपियाड टीचर कृष्णा शर्मा समन्वयक प्रतीक धवन काउंसलर मंजुला तिवारी दीक्षा तिवारी
प्रमोद श्रीवास्तव उत्तम रेलवे चाइल्ड लाइन के संबंध में गौरव सचान, सुभाष चिल्ड्रेन होम की संजुला पांडे ,आशा सचान , रुचि सचान, ज्योति शर्मा सरोज देवी ,पम्मी, हिमांशु, गीता शुक्ला ,अनीता सचान
सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे ।
.
No comments:
Post a Comment