Monday, March 16, 2020

कोरेना से डरे नही,बचाव के लिए सावधानी बरतें : अजित कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तत्काल  एहतियातन  पुरे जिले में छिड़काव कराने एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं  वायरस निरोधक दवा व

अन्यसामग्री उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने डीएम से तत्काल इस वायरस से बचाव के लिए  प्रचार - प्रसार करने के लिए जिला व  प्रखंड स्तर पर विशेष सेल गठित कर सघन प्रचार प्रसार करने की भी मांग की है।

              उन्होंने कहा है की मीडिया में लगातार खबरें चलाए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग संक्रमण के खतरे से काफी डर गए हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से  इस वायरस से बचाव  के उपायों के बारे

 में अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित करने का भी मांग किया है। सोमवार को पूर्व मंत्री ने कांटी व मड़बन क्षेत्र के दौरा करने के बाद बताया की हर जगह लोग इस वायरस का चर्चा कर रहे हैं और डरे

सहमे हैं । उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आप कोरोना से डरने के बजाय उससे बचने के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके रोकथाम के लिए अभी तक एहतियातन व्यवस्था नहीं होने

पर चिंता जाहिर किया है। श्री कुमार  ने अपने कार्यकर्ता साथियों से राष्ट्रीय विपदा के इस घड़ी में अपने गांव कस्बों पर विशेष नजर रखने एवं हर स्थिति में लोगों को मदद करने का अपील किया है।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।


No comments:

Post a Comment