Thursday, August 11, 2022

आई टी आई कानपुर के छात्रों ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के तहत चल रहे मानवती आर्या चाइल्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेंटर नौबस्ता व आचार्य कृष्ण विनायक फड़के शिक्षा केंद्र नया पुल के बच्चों के संग धूमधाम से राखी का पर्व मनाकर बच्चों संग बांटी खुशियां


दिनांक 11  अगस्त  2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में   मानवत्ति आर्या चाइल्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेंटर नौबस्ता  व आचार्य कृष्ण विनायक फड़के शिक्षा केंद्र नया पुल  मे  नौबस्ता   व नया पुल ट्रांसपोर्ट नगर के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच   आईटीआई कानपुर नगर के छात्रों ने भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया  इसके साथ ही सभी बच्चियों ने।

सभी बच्चों के हाथों में राखियां बांधी   और उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की  साथ में आईटीआई के छात्रों ने सभी बच्चों को प्यारी-प्यारी राखियां बनाना बताया  और सभी बच्चों को  मिठाइयां चॉकलेट इत्यादि चीजें वितरित की गई  साथ ही बच्चों ने राखी के गानों पर जमकर थिरके और सबका मन मोह लिया  साथ ही आईटीआई के छात्रों ने बताया कि  ने बताया कि ऐसे बच्चों के संग   राखी का पर्व मना कर बहुत ही सुखद अनुभव किया 

 साथ ही  साथ ही  लोगों से अपील की कि  जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए। और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके

जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस  चाइल्ड पर्सनालिटी सेंटर  वा शिक्षा केंद्र का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है  और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है 

 सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा   वहां पर उपस्थित सभी लोगों को रक्षाबंधन वह स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई  साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों , नौबस्ता के पास रहने वाले लगभग 40 बच्चे और कानपुर सेंट्रल में लगभग 35 से अधिक  बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है


और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके

  इस जन्मदिवस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से    अनीता वास्कले, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आनंद  रोहित , स्नेहा अग्रवाल ,राहुल सिंह, आदित्य, शिखा सिंह ,हरसुख सागरी व अन्य आईटीआई छात्र, श्री कमलकांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान   मंजू लता दुबे अमिता तिवारी व अन्य संस्था के सदस्य 100 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment