Wednesday, November 3, 2021

सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर माननीय रवीना त्यागी कानपुर साउथ व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ट्राफिक माननीय राहुल मिठास के संग धूमधाम से मनाया दीपावली का पर्व


कानपुर 3 नवंबर 2021 आज ज्वाइन पुलिस कमिश्नर माननीय रवीना त्यागी कानपुर साउथ व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक माननीय राहुल मिठास ने  सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के संग धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया कार्यक्रम का आरंभ  सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों ने  माननीय रवीना

त्यागी व माननीय राहुल मिठास  का तिलक कर व उनका माल्यार्पण  स्वागत डांस करके किया  कार्यक्रम के दौरान माननीय रवीना त्यागी व माननीय राहुल मिठास  ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया  और कहा कि हम हमेशा सुभाष चिल्ड्रन  होम के इन बच्चों की मदद करते रहेंगे इसके पश्चात उन्होंने सभी बच्चों को उपहार दिए सभी बच्चों को फल मिठाइयां चॉकलेट कुरकुरे इत्यादि का वितरण किया

  गया सभी बच्चे  मिठाईयां व फल प्राप्त करके बहुत ही खुशी का अनुभव किया  व बच्चों के साथ  दीप जलाकर वा फुलझड़ी जुटाकर  दीपावली धूमधाम से मनाई कार्यक्रम के दौरान सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  होम के इन बच्चों के साथ सभी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं  और सभी को भाईचारे का संदेश दिया जाता है  ताकि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ सके 

और इसके साथ बताया कि अगर आप भी ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो आप सुभाष चिल्ड्रन होम आकर के इन बच्चों के साथ  पर्व   व अपना जन्मदिन मना सकते हैं आपका हमेशा स्वागत है इसके 

पश्चात सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर माननीय रवीना त्यागी कानपुर साउथ व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ट्रेफिक राहुल मिठास सुभाष चिल्ड्रन होम के




प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अध्यक्ष आशा सचान   सुभाष चिल्ड्रन होम की अधिक शिका सुरभि शुक्ला रुचि सचान पम्मी देवी अनीता सचान  सुषमा ज्योति मुन्नी देवी चाइल्डलाइन कानपुर के  टीम सदस्य अमन पांडे शुचि अवस्थी रेलवे चाइल्डलाइन  कानपुर समन्वय गौरव सचान व  सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment