Monday, November 1, 2021

समाज सेविका एडवोकेट संगीता तलवार जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर डीडीए ग्रीन बेल्ट रोहिणी सेक्टर-24 के पार्क में 101पौधों का वृक्षारोपण किया गया।


 समाज सेविका एडवोकेट संगीता तलवार एक ऐसे व्यक्तित्व की महिला हैं जो पर्यावरण व हिंदू संस्कारों को बहुत अहमियत देतीं हैं। इसी उपलक्ष्य में उन्होंने अपना जन्मदिन पर्यावरण और हिंदू समाज को समर्पित किया। समाज सेविका एडवोकेट संगीता तलवार जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर डीडीए ग्रीन बेल्ट रोहिणी सेक्टर-24 के पार्क में 101पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक थे डॉ चंद्रप्रकाश, प्रांत

संयोजक, पर्यावरण गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली एवं लक्ष्मीनारायण भाला, हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान। संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता  मुन्नालाल जैन, पंजाबी सभा से टीटू प्रधान, राकेश महतानी, अधिकारी जल विभाग, पार्षद कणिका संदीप जैन, राम मोहन विभाग संयोजक पर्यावरण गतिविधि, बीनस्टार के बच्चे व समाज के गणमान्य

व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से पौधों को लगाकर यह प्रण लिया कि जीवन में हमेशा पेड़ पौधे लगाएंगे व उनका ध्यान भी रखेंगे। पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे। साथ ही बीनस्टार के बच्चों को बैग भी वितरित किए गए। 














इसी उपलक्ष्य में मंदिर में संध्या को सुंदरकांड का पाठ व कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्थानीय राजनेता व आम जनता भी सम्मिलित हुई । अंत में सबके द्वारा सामूहिक दीपदान भी किया गया। जन्मदिन मनाने के माध्यम से पर्यावरण तथा धर्म जागरण के प्रति आस्था जगाने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment