उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ , सुरेन्द्र नगर अपने कर्यालय पर डॉ शैलेन्द्र वार्ष्णेय उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी ने। क्रांतिकारियों के कार्य के प्रति अलीगढ़ प्रशासन की उदासीनता को लेकर नाराजगी जताई , उन्होंने बताया , देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मुहिम सारे देश में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही है , अलीगढ़ में सन 2016 में उनके नेतृत्व में हम लोगों ने अलीगढ़ जिलाधिकारी ,महोदय को ज्ञापन देकर अलीगढ़ नेशनल हाइवे चौराह को क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी के नाम पर रखने की मांग की थी और चौराह पर सरदार भगत सिंह ,राजगुरु , और सुखदेव जी की प्रतिमा स्थापित करने की और इसी तरह अलीगढ़ कुवार्सी चौराह ,रानी लक्ष्मी बाई जी के नाम पर रखने की मांग की थी
,हाईवे चौराह को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी ने कई बार मा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी को पत्र भेजकर शहीद के नाम पर रखने की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया और रानी लक्ष्मी बाई के नाम को लेकर अलीगढ़ प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया मगर आज तक प्रशासन और मंत्री जी की ओर से कोई इस परिपेक्ष में कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला , अलीगढ़ जिलाधिकारी को द्वितीय पत्र भेजा तो उस पर अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया , उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी के साथ संगठन का प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ ए डी एम ,ई से मिला तो जानकारी मिली ,एस डी एम कोल , पंकज वर्मा को चौराह की आख्या को भेजा था, अनेकों बार शहीद के नाम पर चौराह को लेकर अधिकारियों से मिले नतीजा शून्य रहा एसडीएम कोल पंकज वर्मा ने
अपने रहते हुए उसकी आज तक जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को नहीं दी , आजाद भारत में क्रांतिकारियों के लिए ए है सम्मान वतन के लिए जो अपना बलिदान दे गए , आज उनकी खातिर मंत्री और आधिकारी बने बैठे हैं , ऐसा लगता है देश से अंग्रेज़ चले गए अपना खून , छोड़ गए , जो क्रांतिकारी वीरों के बलिदान के बाद भी उनके साथ द्वेष भावना रखते रहें यही कारण है , अंग्रेजी विकृति मानसिकता रखने वाले नेता और अधिकारी उनके कार्यों के प्रति घोर उदासीनता रखते है , ऐसे एहसान फरामोशों को देश भक्त लोग उनको एक दिन मुंहतोड़ जबाव देंगे , और अपने शहीदों के खोए हुए सम्मान को एक दिन वापस लेंगे, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ शैलेन्द्र वार्ष्णेय ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार और अलीगढ़ प्रशासन ने जल्द क्रांतिकारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो अलीगढ़ में संगठन जन हस्ताक्षर अभियान चला कर अंदोलन करेगा
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment