Tuesday, October 26, 2021

रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने ओपन हाउस के माध्यम से चकेरी रेलवे स्टेशन पर बच्चों संग कला प्रतियोगिता कर बाल अधिकारों के प्रति जागरूक कर स्वच्छता का दिया संदेश

 


26 अक्टूबर 2021 रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में  चकेरी रेलवे स्टेशन में   रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों संग कला प्रतियोगिता  कर बाल अधिकारों के प्रति  बच्चों को जागरूक करने करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक बच्चों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई कार्यक्रम का आरंभ  चकेरी रेलवे स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद वकस अहमद का स्वागत करके किया गया 

साथ ही कार्यक्रम के दौरान  रेलवे चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने रेलवे चाइल्डलाइन के प्रति जागरूक कर उन्हें बाल यौन शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना  रेलवे चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील  की ओपन हाउस  कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला को पन्नों पर उकेरा और अपनी कला के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया|

साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने वहां उपस्थित लोगों  , बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन  1098 कानपुर के प्रति  व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक कर  बताया कि  घर से भागे भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर  सकते हैं| साथ ही वहां  उपस्थित बच्चों को बताया गया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कोई प्रलोभन देता है

या  बहलाता  है तो आप उनकी बातों पर बिल्कुल ना आए और इसकी सूचना अपने परिजनों  व  चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें| हो सकता है वह व्यक्ति आपको कोई नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहा हो वह साथ ही बताया कि अगर कोई आपको मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा दिखाई दे तो    उसकी मदद हेतु| चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दे|| ताकि उस बच्चे की  त्वरित रूप से मदद की जा  सके| हो सकता है





आपका एक फोन उस बच्चे की जिंदगी बचा सकता है| कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को  स्टेशन अधीक्षक मुहम्मद वकस अहमद व काउंसलर मंजू लता दुबे   द्वारा पुरस्कृत किया गया व टॉफी बिस्कुट वितरित किए गए| कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी रेलवे चाइल्ड लाइन  समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य  उमाशंकर प्रदीप पाठक चकेरी स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद वकस अहमद , केके सिंह  अमित कुमार आई मैन शुभम कुमार अजय कुमार एसएसटी व  40 से अधिक बच्चे व लोग उपस्थित रहे|

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment