समर्थनम ट्रस्ट दिल्ली केंद्र द्वारा आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को केंद्र में क्लास रूम एवं नए ट्रेनिंग बैच का उद्घाटन मुख्य अथिति माननिये विधायक कुलदीप कुमार चैयरमेन GTB एवं LBS हॉस्पिटल, श्री योगेश डेढ़ा अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली आम आदमी पार्टी ,श्री माणिक्य जी अध्यक्ष रोटरी दक्षिण दिल्ली डॉक्टर जैनेंदर असिस्टेंट डायरेक्टर VRC श्री कपिल कुमार अग्गरवाल ceo विकलांग सहारा समिति दिल्ली द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। बनाये गए क्लास रूम को रोटरी संस्था द्वारा प्रायोजित किया गया है
जिसमे तीन रूम बनाकर कंप्यूटर लैब एवं थ्योरी के लिए अलग से व्यस्था किया गया है. माननिये विधायक श्री कुलदीप कुमार जी ने बताया की उनके कार्यालय एवं दिल्ली सरकार के सभी विभागों से हर संभव मदद समर्थनम ट्रस्ट के विद्यार्थिओं एवं मैनेजमेंट को मुहैया कराया जायगा। धन्यवाद प्रस्ताव में श्री पीताम्बर जी ने संस्थान के कार्यकलाप का वर्णन किया ।
समर्थनम दिल्ली टीम की और से विधायक महोदय एवं अन्य सभी अथिति गणों का आभार व्यक्त श्री शैलेन्द्र यादव जी ने किया जो संस्थान के क्षेत्रीय डायरेक्टर - उत्तर क्षेत्र हैं उन्होंने बताया सभी अतिथि जो हमारे आज के कार्येक्रम में उपस्थित हुए उनका धन्यवाद भी किया।
समर्थनम ट्रस्ट दिल्ली केंद्र के मुखिया श्री सोनू भोला ने बताया की बनाये गए क्लास रूम का बेहतर उपयोग संस्थान द्वारा किया जाएगा एवं सभी सम्मानित सदस्यों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए भी उनका धन्यवाद किया एवं सभी से आग्रह किया की उनका निरंतर सहयोग संस्था को मिलता रहे ताकि हमारी संस्थान के कार्यक्रम निरंतर चलते रहें।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment