जीवन के कुछ अवसर स्वर्णिम और अविस्मरणीय होते है। ऐसा ही पल एस्ट्रोलॉजर शिल्पा जैन के लिए अविस्मरणीय रहा जब उनको वैदिक एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 की गैस्ट ऑफ आनर घोषित किया गया। इसी के साथ उन्हें अमेरिकी संस्था द्वारा एस्ट्रोलॉजी ब्रांडिंग क्लब की सदस्य मनोनीत किया गया। इस दौरान शिल्पा जैन ने कहा कि मेरी 20 वर्षाे की ज्योतिष साधना आज सफल हुई है। मैंने जिनकी किताबों को पढ़कर ज्योतिष की बारीकियों को समझा, आज उन्ही के हाथों से सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात है। इस दौरान दिव्या, प्रदीप और पूजा आदि उपस्थित रहे। शिल्पा जैन 9412560752
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment