Sunday, February 21, 2021

कोरोना बचाव एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हेतु रैली


आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से मिट्टी कुई शिव मंदिर  जलालाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने योग विद्या का ज्ञान प्राप्त किया एवं एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान एवं करोना सुरक्षा के अंतर्गत उद्घोष करते हुए जलालाबाद के जनमानस को जागरूक किया. 

      सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.तदोपरांत प्रवक्ता ब्रह्मानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को योग विद्या के बारे में बताया कि प्रातः काल 3:00 से लेकर 5:00 के बीच में उठकर हमें प्राणायाम करना चाहिए ताकि ताजी हवा हमारे शरीर के रोम रोम में प्रवेश करें. सांसो को  मस्तिष्क की ओर खींच कर कुंभक बनाएं सांसो को केंद्रित करें और अपनी मानसिक ऊर्जा को प्रबल बनाएं ताकि हर प्रकार के ज्ञान को हम अपने अंदर संचित कर सकें.एक बार अध्यापक द्वारा या किसी व्यक्ति के द्वारा बताई गई बात हम लंबे समय तक अपने अंदर संग्रहित कर सके इसके लिए प्राणायाम अति आवश्यक है और इसमें कुंभक विधि पर जोर देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि जितने समय हम अपनी सांसो को अपने अंदर केंद्रित करते हैं उतना ही अघिक हमारा मस्तिष्क प्रबल और ऊर्जावान बनता है और हर ज्ञान को अपने अंदर संचित करने की क्षमता बढती है.

       

     प्रतिदिन की तरह महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार त्यागी ने छात्र छात्राओं को बताया कि हम किस तरह से एक अच्छे स्वयंसेवक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं और इसी बीच कार्यक्रम अधिकारी विधि शरण एवं उप अधिकारी डॉ बबीता गोयल ने भी छात्र छात्राओं को एक कर्मठ जीवन किस प्रकार से किया जा सकता है इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए कि हमें मुसीबतों से कभी नहीं घबराना चाहिए जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना चाहिए संघर्ष ही जीवन का आधार है बिना संघर्ष के तो कोई भी जीवन में आनंद प्राप्त नहीं कर सकता है.

       उसके बाद छात्र छात्राओं ने कस्बा जलालाबाद में एक रैली निकाली इसका उद्देश्य था कोरोना बचाव एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना इसके तहत छात्र-छात्राओं ने बैनर और तख्तियां लेकर जलालाबाद के जनमानस को जागरूक किया वापस मिट्टी  कुई जलालाबाद शिव मंदिर  में पहुंचकर छात्र छात्राओं ने अपना भोजन किया और आज का कार्यक्रम कल की योजनाओं के साथ समाप्त हुआ.

No comments:

Post a Comment