Thursday, September 10, 2020

मास्क है जरूरी ,2 गज की रखे दूरी - वर्मा


लॉकडाउन का हटना, मतलब कोरोना का अंत होना नहीं समझा जाना चाहिए। लॉक डाउन में व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने या आम जनता द्वारा सामान की खरीदारी न करने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ आंख मिचोली का खेल लगातार चलता रहा। इसमें आंशिक तौर पर कुछ दुकानदारों द्वारा इसका फायदा उठाया गया, तो वही पुलिसकर्मी भी इस अवधि में अपनी जेब भरने से नहीं चूके। परंतु अब देश एवं प्रदेश में लॉकडाउन खत्म कर दिए जाने से आम जनता को यह नहीं समझना होगा कि कोरोनावायरस का पूरी तरह से अंत हो गया है। बल्कि अब आम जनता एवं व्यापारियों को कोरोनावायरस के साथ जिंदगी जीते हुए अपने आप को एवं अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए अधिक होशियार होकर रहना होगा। जिसके लिए मूल मंत्र - मास्क है जरूरी, 2 गज की रखे दूरी! पर चल कर ही हम अपने व अपने परिवार को कोरोनावायरस से बचा सकते हैं। हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा और परिवार स्वस्थ होगा तो समाज एवं देश स्वस्थ रहेगा। विश्व हिंदू महासंघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चंद वर्मा ने आम लोगों से कोरोनावायरस के चलते स्वस्थ रहने के लिए यह अपील जारी की है।*

No comments:

Post a Comment