Friday, June 5, 2020

भारत सरकार के सूचना और तकनीकी मंत्रालय द्वारा अनुमन्य संस्था CSC ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड उत्तर प्रदेश ने अपने सभी कॉमन सर्विस सेंटरों के सहयोग से उत्तर प्रदेश में एक लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य लेते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है

जनपद मुरादाबाद के सभी CSC केंद्र इस कार्यक्रम को आने वाले दिनों में  अभियान की तरह लेते हुए अपने पंचायत के नागरिको को जागरूक कर इस लक्ष्य को पूरा करने में योगदान लेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व मुरादाबाद श्रीमती प्रीती जायसवाल  व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुरादाबाद श्री संजय अरोरा जी से मुलाकात कर  पौधा भेंट कर कलेक्ट्रट कंपाउंड मे  वृक्षारोपण किया इस मौके पर CSC जिला प्रबन्धक श्री इकराम वारिश, हिमांशु विश्नोई, अंकित शर्मा व EDM श्री अनुज भट्ट, हिमांशु बिष्ट, सर्वजीत सिंह विनोद सिंह मौजूद रहे |
वैसे तो जनपद में कॉमन सर्विस सेंटर संचालको द्वारा समय- समय पर तमाम सामाजिक कार्यक्रमों को संचालित कर अपने आस पास के आम जनमानस समेत सरकार की मदद को लाभ पहुँचाने का कार्य करते रहे है।  इनके माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, गो ग्रीन गो डिजिटल, सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत हो या फिर श्रमयोगी / किसान मानधन पेंशन योजना सभी कार्यक्रमों में ये बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए जागरूक ही नहीं करते वरन् घर-घर गांव-गांव जाकर लाभार्थी पंजीकरण का भी कार्य करते है। 

वर्तमान में  कोरोना महामारी के समय में ये संचालक अपने गांव क्षेत्र के मसीहा बनकर लोगों की भोजन- पानी, नकद -निकासी, मास्क वितरण स्वच्छता जैसे कार्यों में लोगों की मदद कर रहे है। इनके इस कार्य को स्थानीय जनता में खूब सराहना मिल रही है।

No comments:

Post a Comment