भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने संगठन में युवा प्रकोष्ठ में शामली जनपद का जिला अध्यक्ष प्रमोद कश्यप पुत्र श्री पेरू सिंह कश्यप निवासी माजरा रोड जनपद शामली को मनोनीत किया है और जिला महासचिव परविंदर कुमार पुत्र श्री महेंद्र वाल्मीकि निवासी ग्राम छोटा कुडाना जनपद शामली और शामली विधानसभा प्रभारी अनीस अंसारी पुत्र मोहम्मद इदरीश मोहल्ला पंसारी आन जनपद शामली नगर अध्यक्ष मोहम्मद आबिद पुत्र मोहम्मद बशीर मोहल्ला पंसारी आन जनपद शामली को मनोनीत किया है इनसे आशा व्यक्त किए हैं दलित समाज पिछड़ा गरीब वर्गों के हितों के लिए संगठन द्वारा चले संघर्ष में प्रयास करेंगे और युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और जन गरीब समाज के विकास के लिए प्रयास करेंगे संगठन में इन सभी साथियों के मनोनीत होने पर संगठन के पदाधिकारी गण राष्ट्रीय सचिव रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद प्रदेश अध्यक्ष वर्गिस झंझोट मेन कमेटी जिला अध्यक्ष विनोद सेन मेघ लान नंदू प्रसाद बाल्मीकि जिला संयोजक आदि ने फोन पर हार्दिक शुभकामनाएं वह बधाई दी और सभी साथियों ने आशा व्यक्त की कि इन सभी के आने से संगठन में मजबूती मिलेगी भवदीय अरविंद झंझोट 94 57 77 16 39
No comments:
Post a Comment