Wednesday, December 9, 2020

*हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी #छठ #पूजा के बाद महिलाओं के धर्म संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए #सुहागदान कार्यक्रम किया गया*🔥🔥❤❤

 


*#अखंड #सौभाग्यवती #भव:*❤💄🎶

 *सीजन 4* 🔥🚩


*हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी #छठ #पूजा के बाद महिलाओं के धर्म संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए #सुहागदान कार्यक्रम किया गया*🔥🔥❤❤

 *कोविड-19  की वजह से सुरक्षा देखते हुए यह कार्यक्रम किसी बंद हॉल के बजाय मंदिर के पवित्र आंगन में संपन्न किया गया*🔥🔥❤🚩🚩

 *हर वर्ष #बैदेही #वेलफेयर #फाउंडेशन छठ पूजा के बाद #अखंड #सौभाग्यवती कार्यक्रम करती है जिसमें महिलाओं को #सुहागदान दिया जाता है* ❤🚩❤🚩


*इस बार अलीगंज स्थित #आदिशक्ति #विंध्याचल #देवीमंदिर में यह कार्यक्रम माता रानी के दरबार में उनके चरणों के सामने संपन्न हुआ*🚩🚩🚩🚩🚩

*जहां #बैदेही #वेलफेयर फाउंडेशन ने 20 से ज्यादा महिलाओं को #सुहागदान और  प्रशस्ति पत्र दिया* 

🔥🎀❤🍫🎶🎼🎵🎤💄💄💄

*आदरणीय श्रीमती साधना कपूर दीदी एवं आदरणीय श्रीमती शशि दीदी ने माता रानी के जयकारे गानों और भजनों की अनुपम लड़ी से माहौल को समा बांध दिया पूरा मंदिर प्रांगण पुजारी और आने वाले और भक्तगण भीड़ लगाकर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखने लगे और उसमें हिस्सा लेने लगे* 💄🎀🔥❤🎤🎶🎼🎵🍫🍫❤❤🔥



*#बैदेही #वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा #डॉ #रूबी #राज #सिन्हा ने 20 से ज्यादा महिलाओं को नाक से सिंदूर लगाकर माता रानी के दरबार के सामने सुहाग दान दिया और  सभी आदरणीय दीदी लोगों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया* 🔥🎀❤🔥🎀❤🔥🎀💄💄💄💄 *साथ ही बिंदी चूड़ी सिंदूर अक्षत. लाल चुनरी और हल्दी से महिलाओं को गोद में खोचा भी दिया ,,,,*इस तरह अपने धर्म संस्कृति और युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु सुहाग दान का कार्यक्रम संपन्न हुआ* ❤🎀🔥💅❤🎀🔥💅🌹🌹

 *यह कार्यक्रम 5 दिसम्बर 2020 को किया गया और इतना सुंदर हुआ की माता रानी के दरबार में चारों तरफ पंडित और मंदिर प्रांगण में सजी दुकानों के दुकानदार और आने वाले भक्तों की भीड़ लग गई जहां पर महिलाओं ने जमकर माता रानी के जयकारे लगाए,,,*🎤🎤🍫🍫🌹🌹💄💄💅💅🎀❤🔥🎀❤🔥🎀❤🔥🎀❤




*मंदिर में आने वाले अन्य महिला और भक्तों ने भी जमकर माता रानी के सामने नृत्य किया जयकारे लगाए और माता रानी के दरबार में नृत्य करके मां से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की विनती भी की*

🔥🔥❤❤🎀🎀🎶

*#बैदेही #वेलफेयर #फाउंडेशन की ओर से सभी महिलाओं को #सुहागदान के साथ में #अखंड #सौभाग्यवती #भव:  के #प्रशस्ति #पत्र से भी सम्मानित किया गया*🎀💞🎵🎼🎼🎶❤❤


*डॉ रूबी राज सिन्हा*

*ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा*

*बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन* 

*प्रतीक नारी शक्ति का*

Friday, November 27, 2020

इंडिया वालों खबरदार, अब भारत दिल्ली में आ गया है।


महेंद्र सिंह टिकैत ने 1988 में यह चेतावनी, दिल्ली में वोट क्लब में दिए जा रहे एक बड़े भारी धरने को संबोधित करते हुए दी थी। हालांकि ये वो दौर था, जब किसानों को महज दिल्ली पहुचने से रोकने के लिए सरकार अपनी ताकत लगाने से परहेज करती थी। 

---

किसान आंदोलन का दौर है, तो महेंद्र सिंह टिकैत की याद आना लाजिमी है। किसान नेता और  भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष स्व महेंद्र सिंह टिकैत को लोग बाबा टिकैत और महात्मा टिकैत के नाम से भी बुलाते थे ! किसानों की समस्याओ के लिए सदा संघर्षरत टिकैत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानो में प्रसिद्ध थे !


महेन्द्र सिंह टिकैत का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गाँव में एक जाट परिवार में हुआ था। 1986 में ट्यूबवेल की बिजली दरों को बढ़ाए जाने के ख़िलाफ़ मुज़फ्फरनगर के शामली से एक बड़ा आंदोलन शुरु किया था। जिसमे मार्च 1987 में  प्रसाशन और राजनितिक लापरवाही से संघर्ष हुआ और दो किसानो और पीएसी के एक जवान की मौत हो गयी। 


इसके बाद टिकेत राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गये ! टिकेत की अगुवाई में आन्दोलन इस कदर मजबूत हुआ कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरबहादुर सिंह को खुद सिसौली ग्राम में आकर पंचायत को संबोधित करना पड़ा और किसानो को राहत दी गयी !


आन्दोलन के बाद टिकैत की छवि मजबूत हुई और देशभर में घूम घूम कर उन्होंने किसानो के हक़ के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया ! कई बार राजधानी दिल्ली में भी धरने प्रदर्शन किये। 


टिकैत जाटों के रघुवंशी गौत्र से थे लेकिन बालियान खाप में सभी बिरादरियां थीं। टिकैत ने खाप व्‍यवस्‍था को समझा और ‘जाति’ से अलग हटकर सभी बिरादरी के किसानो के लिए काम करना शुरू किया ! किसानो में उनकी लोकप्रियता बढती जा रही थी ! इसी क्रम में उन्होंने 17 अक्‍टूबर 1986 को किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक गैर राजनीतिक संगठन ‘भारतीय किसान यूनियन’ की स्‍थापना की।


किसानो के लिए लड़ाई लड़ते हुए अपने पूरे जीवन में टिकेत करीब 20 बार से ज्यादा जेल भी गये ! टिकेत की पंचायतो और संगठन में जाति धर्म लेकर कभी भेदभाव नहीं दिखा ! जाट समाज के साथ ही अन्य कृषक बिरादरी भी उनके साथ उनके समर्थन में होती थी। 


खाद पानी बिजली की समस्याओं को लेकर जब किसान सरकारी दफ्तरों में जाते तो उनकी समस्याओं को सरकारी अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते थे ! टिकैत ने किसानो की समस्याओं को जोरदार तरीके से रखना शुरू किया !


उनका आंदोलन हमेशा गैर राजनैतिक रहा। मगर  हल्का सा इशारा चुनाव की दिशा भी बदल देता। तो सियासी लोग उनसे करीबी बनाने का बहाना ढूँढ़ते ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर कई अन्य कद्दावर नेता भी बाबा के यहाँ आते रहते। लेकिन उनके लिए किसानो की समस्याए और लड़ाई राजनीति से ऊपर रही। 15 मई 2011 को 76 वर्ष की उम्र में केंसर के कारण महेंद्र सिंह टिकैत की म्रत्यु  हो गयी। 


किसानों की समस्याएं बदलते दौर के साथ बदलती रही हैं। मगर तब उन्हें कहने-सुनने का मंच तैयार करने दिया जाता था। आज दिल्ली पराई हो गई है। भारत को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए इंडिया ने  अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 


तो पलटकर, बोट क्लब पर दहाड़ते इस किसान नेता की तस्वीर उस सुनहरे दौर की याद दिलाती है, जब भारत के लोकतंत्र में किसान का भी हिस्सा हुआ करता था। 

------------

सुनील नागर द्वारा लिखित और द पॉपुलर इंडियन में प्रकाशित लेख से ली गयी जानकारियों पर आधारित

Monday, November 23, 2020

आपको जानकर हर्ष होगा कि आपके क्षेत्र बेहजम में* *परामर्श निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हर गुरुवार प्रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा जिसमें मुनीषा खातून* *महिला महाविद्यालय गोरिया तकिया शिक्षा समिति के संस्था द्वारा संपन्न कराया जाएगा


जिसमें दिल घबराहट हाथ पैर दर्द रात में नींद ना आना जैसी पुरानी बीमारियों की जांच कर इलाज किया* *जाएगा जिसमें दवाइयों पर 20% की छूट  मिलेंगी*

*जिसमें योग्य डॉक्टर शशि अग्रवाल M.B.B.S व डॉक्टर अंजुम प्रवीन द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा अतः सभी जनपद वासियों व* *क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि हर गुरुवार को निशुल्क परामर्श लेकर उचित दवाई लें जिससे आपके स्वास्थ्य में कोई प्रकार की दिक्कत ना आए हम आपके जीवन को स्वस्थ रखने की ईश्वर से कामना करते हैं*


*पता=जिला सहकारी बैंक के सामने लखीमपुर रोड बेहजम खीरी*


*डॉक्टर अंजुम परवीन,B.U.M.S*स्त्री रोग विशेषज्ञ*


*डॉ शशि अग्रवाल M.B.B.S*


*जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट*

Saturday, November 21, 2020

महिला जिलाध्यक्ष कविता रानी राशन वितरण किया--जनचेतना दिव्यांग सोसायटी

 


जनपद शामली के  टिटौली जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति कविता रानी ने ग्राम टिटौली में राशन वितरण सेवा कर कार्यक्रम आयोजन किया गया।गांव की प्रत्येक महिलाओं जिनमें ग्रभवती महिलाये भी शामिल हुई उनको 2 किलो गेंहू ,एक किलो चावल, 750

ग्राम दाल दी गयी।साथ ही 7 माह से 3 वर्ष  तक के बच्चो की माताओ को 1 किलो 500 ग्राम गेंहू एक किलो चावल वितरण किया गया।सेवा प्राप्त करने वाली महिलाए

राजबीरी,लीला,कमला,गुड्डू,कुसुम,सोनिया,राधा,अंजली,वंशिका,आयुषी,मुकेश,मंजू,मोनिका,अमित,सलोनी,राकेश,पूनम अन्य महिलाओं ने राशन प्राप्त किया।सराहनीय कार्य किया गया। सस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने कविता रानी जिलाध्यक्ष को शुभकामनाये भेजकर प्रोत्साहित किया

गोपाष्टमी पर्व पर शामली से पानीपत तक मार्ग में विचर रहे जीव जंतुओं को भोजन सेवा,176 वा विशेष गौसेवा कार्यक्रम---


 शामली  आज दिनाक 22-11-2020 दिन रविवार महापर्व श्री कृष्ण गौपास्टमी एवम विरांगना क्रांतिकारी झलकारी बाई के जन्मदिवस पर श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट रजि0 धर्मार्थ द्वारा शामली से पानीपत तक मार्ग में मिलने वाले पक्षियो जीव जंतुओं को दाना व भोजन सेवा कार्य किया

गया।पक्षियो की देखरेख उनके भोजन की जिमेदारी निभाना भी हमारा कर्तव्य है।इसी अभियान के तहत ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल,प्रोजेक्ट चेयरमैन व सरक्षक अरुण जैन प्रबन्धक इंडियन बैंक विशेष भोजन सेवा के तहत शामलीं से पानीपत पक्षियो की भोजन सेवा की।पशु पक्षी जीव

जंतु गौमाता परिवार सेवा समिति शामली ने ट्रस्ट की योजना के तहत आज नगर की निर्मल गौशाला में गौमाताओ को भोजन सेवा कार्य कियाऔर साथ साथ खरगोश परिवार को भोजन सेवा की।समिति टीम

ने वानरों कुत्तो को पराठे खिलाकर नहर पुल कैराना रोड पर सेवा की।176 वे कार्यदिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया गया।सेवा कार्य 31

मार्च 2021 तक निरन्तर जारी रहेगा।आज की सेवा के मुख्य गौपालक सोनू सैनी, अर्पित मित्तल,समिति सचिव नन्द किशोर मित्तल,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, टेक चंद मित्तल,नरोतम दास गर्ग,नीरज जैन,विनोद गोयल, अरुण जैन अरुणोदय सम्पादक,ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल,रोबिन गर्ग,ललित गर्ग ट्रस्ट महामंत्री उपस्थित रहे।

Tuesday, November 17, 2020

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भगवान बुद्ध नाम पर रखने की मांग : बी एस बेदी


जिस तरह से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन महान क्रांतिकारी शहीदों के सम्मान में मुहिम चलाई है उनके साथ साथ महापुरषों के सम्मान की मांग की है , कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर  हवाई अड्डे को , अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि हम केंद्र सरकार के इस सरहानीय कदम का स्वागत करते हैं , मंगर संगठन भारत सरकार से यह मांग करता है  पूर्वांचल के कुशीनगर  जिले के हवाई अड्डे को भगवान बुद्ध के नाम पर रखा जाए , क्योंकि यह पवित्र भूमि पर भगवान बुद्ध के चरन स्पर्श हुए और यह दुनियां के बौद्धों के आस्था का प्रतीक है  और यहां भगवान बुद्ध का महापर्वनिर्माण स्थल है , केंद्र सरकार को बौद्धों की धार्मिक आस्थाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भगवान बुद्ध के नाम पर रखे  

ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली से

Monday, November 2, 2020

श्री बालयोगेश्वर सेवा संस्थान के सचिव श्रीमती बबली सिंह जो हर गरीब व्यक्ति को सहारा देकर निस्वार्थ भाव से कार्य करती हैं


प्रीति नगर के कुछ लोग श्रीमती बबली सिंह के पास गए और कहां किस श्रीमती गीता जी राशन देने से इंकार कर रही हैं श्रीमती बबली सिंह ने अपनी महिला टीम बुलाकर गीता जी के ऑफिस पहुंचती हैं और श्रीमती गीता जी से सवाल जवाब करती हैं गीता जी बबली सिंह जी से कहती है संतोष सिंह ओ आर ए है जिन्होंने राशन बांटने से मना किया है

गरीबों के पेट पर लात मारने वाले अधिकारियों को सीट से तुरंत हटा देना चाहिए यह है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी की जाती है किया जा रहा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम को बदनाम हर गरीब व्यक्ति हजारों गालियां देता है बस दुआएं देता है अधिकारी बैठकर अपनी जेबें गर्म करते हैं गरीबों की कोई नहीं सुनता क्यों इंडिया ऑफिस में जाकर श्रीमती लोग भी नहीं जब बात की अभी पारी बोलता है मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही प्रीति नगर श्रीमती गीता जी का कहना है कि हमें ऊपर से अधिकारियों ने आदेश दिया है कि चना नहीं है इसलिए गल्ला नहीं बचेगा अरे मैं पूछती हूं जो 2 किलोमीटर 5 किलोमीटर दूर से तुम्हारे यहां राशन लेने आते हैं जब तुम्हें गेहूं चावल वितरण नहीं कर सकते सारी चीजें ब्लैक कर दी जाती सारा राशन ब्लॉक कर दिया जाता है

Saturday, October 31, 2020

37 वीं शहादत

 


आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा जी किस 37 वीं शहादत दिवस पर कांग्रेस वरिष्ठ रीना सिंह व लियाकत बहनों के साथ इंदिरा जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की रीना सिंह जिला कन्नौज

सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए धान-* *डॉ मनोज अग्निहोत्री


भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देशानुसार तहसील अध्यक्ष तिर्वा डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने अपने प्रतिनिधिमंडल के रूप में जिला मीडिया प्रभारी (युवा मोर्चा) हैदर अली, जिला महामंत्री (युवा मोर्चा) आदेश राजपूत व जिला सचिव (युवा मोर्चा) ओमकार कठेरिया के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तिर्वा को सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की मांग आलू मिलों (कोल्ड स्टोरेजों) से 31 अक्टूबर तक जबरन आलू के निकासी के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने व सरकार द्वारा तय किए गए धान के समर्थन मूल्य पर व्यापारियों द्वारा धान की खरीद ना कर मनमाने ढंग से हो रही खरीद के लिए समस्त मंडियों में समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीद करने के आदेश लागू करने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक मीडिया प्रभारी सौरीख युवा मोर्चा  अरुण कुमार शर्मा, ब्लाक प्रमुख महासचिव तालग्राम युवा मोर्चा सानुज यादव,  ब्लॉक मीडिया प्रभारी हसेरन युवा मोर्चा सौरव शाक्य, ब्लॉक महामंत्री सौरिख़ युवा मोर्चा आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

गरीबों में राशन वितरण किया


बलराम सिंह  ब्लॉक चिनहट मंडल अध्यक्ष बीजेपी लखनऊ के द्वारा 134 गरीब परिवार को राशन ग्राम बौरुमऊ हिरनखुरी जिसमें 20 किलो आटा 3 किलो अरहर की दाल 1किलो नमक 2 किलो तेल फाँर्चून बोरे मे भरकर किट तैयार कर गरीब लोगों मे वितरण किया गया जिसमें भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे

Saturday, October 24, 2020

कानपुर नगर निगम के अधिकारियों की खुली पोल ,


क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने सन 2016 में सरदार भगत सिंघ जी के नाम पर परेड चौराह के स्थान पर सरदार भगत सिंघ चौक रखने की मांग की थी नगर में दर्जनों  हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने व अनेक ज्ञापन देने के बाद सन 2018 में ,  दैनिक जागरण , हिंदुस्तान , व अमर उजाला आदि  के माध्यम से पता चला यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है सरदार भगत सिंह के नाम पर , जिसमें संस्था का नाम न देकर , कानपुर के सिख ,पूर्व बी एस पी , नेता  के साथ कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं की बड़ी-बड़ी फोटो अखबारों में प्रमुख खबर के रूप में छपी 

जबकि इस मांग से इन स्वार्थी नेताओं का दूर तक कोई  लेना-देना नहीं था, जब यह बात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीएस बेदी को पता चली तो इसकी जानकारी नगर निगम कार्यालय से मांगी गई , पहले 15 दिन के लिए टाल दिया गया अभी कहीं रख दी गई है मिल नहीं रही , उसके बाद फिर संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा उन्होंने भी काफी प्रयास किया मगर कॉपी नहीं दी गई , नगर निगम अपनी नाकामियों को छुपाने की पूरी कोशिश करता रहा मगर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंतर प्रयास में लगे रहे कई बार डाक द्वारा पत्र भेजकर कॉपी मांगी गई , उसके बाद संगठन के प्रवक्ता श्री देवेंद्र कुमार यादव 


आरटीआई लगाई गई , जवाब फिर भी नहीं मिला संगठन के पदाधिकारियों ने दिनांक 23/10/20 को  राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता के साथ  हंगामा किया संगठन के राष्ट्रीय  भेजी गई आरटीआई की कॉपी नगर निगम अधिकारी रोली गुप्ता को प्रस्तुत की तो रोली गुप्ता ने तुरंत प्रस्तावित कॉपी मंगाकर संगठन  के   राष्ट्रीय अध्यक्ष को उपलब्ध कराई तो सामने सच्चाई निकल कर आई के यह प्रस्ताव आज तक पारित ही नहीं किया गया , जब यह पारित नहीं किया गया तो बोर्ड कैसे लगे और शहीदे आजम की जयंती वाले दिन स्वार्थी नेताओं से इसका शिलान्यास स्वयं तत्कालीन नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा की उपस्थिति में हुआ और मीडिया ने भी इसको सुर्खियों में छापा  ,  जिन अधिकारियों की मिलीभगत से क्रांतिकारी के साथ या भद्दा मजाक खेला गया और पत्रकारों में प्रकाशित किया गया ऐसे दोषियों पर सख्त कार्यवाही के लिए संगठन बाद होगा और सरकार को भी दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए  ,

पदाधिकारीगण 


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , देवेंद्र कुमार यादव प्रवक्ता , मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी , शालिनी कपूर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष , सुबोध गुप्ता समाज सेवी , अशोक गुप्ता रमेश सिंघवी जिला मीडिया प्रभारी , समाज सेवी , कमल यादव , रिंकू चौहान अजय भारती जिला महासचिव , अंजू पांडेय, विजय यादव , आदि

Tuesday, October 20, 2020

31 अक्टूबर से पहले जबरन आलू निकासी का आदेश तत्काल हो वापस


तय समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए धान*


भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देशानुसार जिला प्रभारी संदीप पाठक ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिराम को जिला कलेक्ट्रेट कन्नौज में सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की मांग आलू मिलों (कोल्ड स्टोरेजों) से 31 अक्टूबर तक जबरन आलू के निकासी के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने व सरकार द्वारा तय किए गए धान के


समर्थन मूल्य पर व्यापारियों द्वारा धान की खरीद ना कर मनमाने ढंग से हो रही खरीद के लिए समस्त मंडियों में समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीद करने के आदेश लागू करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्पेंद्र सिंह राठौर, जिला प्रमुख महासचिव नीरज दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष छिबरामऊ युवा मोर्चा जयओम यादव, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा हैदर अली, जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदेश राजपूत, ब्लाक प्रमुख महासचिव तालग्राम युवा मोर्चा सनुज यादव, अंशु यादव, अतुल ठाकुर, योगेंद्र भदौरिया सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Thursday, October 15, 2020

देवेंद्र कुमार शर्मा बने ,प्रवक्ता उत्तर प्रदेश , आप और हम......


बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है  तेजी से देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष   मा श्री बी एस बेदी ने दिनांक 15/10/20 ,  निवासी कानून गोयान ,पहासू जिला बुलंदशहर के देवेंद्र कुमार शर्मा को ,उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता के पद पर  मनोनीत किया है   संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा  श्री  बी एस बेदी  ने बधाई दी और कहा  संगठन श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा  पूर्व की भांति,     उम्मीद रखता  है कि  समस्त भारत में  क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से, जाति धर्म  , से हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर , क्रांतिकारियों  के मिशन को मजबूत और आगे बढ़ाएंगे 

,


साथ ही श्री बेदी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की

 

जय हिन्द जय भारत,


प्रेस विज्ञप्ति जारी 

श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, 

नोट ...... संगठन के पदाधकारी को 30 दिन के अंदर , संस्था शुल्क जमा करा कर ,रशीद प्राप्त कर , अाई कार्ड लेना अनिवार्य ,  

 इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।


भ्रष्टाचार मुर्दा बाद