Friday, September 5, 2025

बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर शिक्षा सदन में शिक्षक दिवस समारोह – "ज्ञान प्रणाम" सम्मान समारोह

मेरठ, 05 सितम्बर 2025।

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन ने अंबेडकर शिक्षा सदन, गढ़ रोड, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर "ज्ञान प्रणाम" शिक्षक सम्मान कार्यक्रम रखा गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह का शुभारंभ बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय ने अपने माता-पिता को प्रणाम कर किया। उन्होंने कहा कि "हमारे जीवन के पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं, जिनसे हम सीखने की शुरुआत करते हैं।" इसके बाद उन्होंने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए उनके शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डाला।

अंजु पांडेय ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
"गुरु का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊँचा है। शिक्षक ही हमें समाज में सही दिशा, सही सोच और सही आचरण का मार्ग दिखाते हैं।"

"ज्ञान प्रणाम" शिक्षक सम्मान

इस अवसर पर शिक्षा जगत में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षकों को "ज्ञान प्रणाम" शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया। सम्मान पाने वालों में—

  • श्रीमती मालती देवी
  • रोशन परवीन
  • श्री दिनेश कुमार
  • श्री अनिल कुमार

को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इन सभी को यह सम्मान बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय, काउंसलर मीनू बाना, अमिता अरोड़ा, कोषाध्यक्ष कुसुम मित्तल, कुसुम शर्मा, नीरा गुप्ता, तथा उपाध्यक्ष डॉ. क्षमा चौहान द्वारा प्रदान किया गया।

अनुभव साझा किए गए

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा ही समाज का असली आधार है और एक शिक्षक का योगदान जीवनभर अमिट छाप छोड़ता है।

बेटियाँ फाउंडेशन का उद्देश्य

बेटियाँ फाउंडेशन हमेशा से शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय रहा है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि फाउंडेशन शिक्षा को समाज की रीढ़ मानता है और शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने में सदैव अग्रसर रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट

इस अवसर पर "एनजीओ दर्पण" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मेरठ से पत्रकार मनीष सिंह ने विशेष कवरेज दी।

📌 संपर्क:
#NGODARPAN
📞 8010884848
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpangov.org.in



No comments:

Post a Comment