Thursday, May 15, 2025

भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) की बैठक नहटौर में हुई सम्पन्न

नहटौर, बिजनौर –कल दिनांक 15 मई 2025 को भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नहटौर स्थित सी.आर. वेंकट हॉल, हल्दौर रोड चौराहा (निकट प्रकाश नर्सिंग होम) पर किया गया। यह बैठक युवा प्रदेश अध्यक्ष लवी चौधरी के निवास स्थान पर संपन्न हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी चंद्रवीर सिंह जी रहे, जिनका भव्य स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा संगठन के विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर संगठन को और सशक्त करने के उद्देश्य से चौधरी छत्तर सिंह को संगठन की टोपी पहनाकर और गले में गमछा डालकर, भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के जिला अध्यक्ष, बिजनौर के रूप में औपचारिक घोषणा की गई।

सभा में बड़ी संख्या में किसान व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नए दायित्व हेतु चौधरी छत्तर सिंह को बधाई दी।

एनजीओ दर्पण न्यूज बिजनौर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार नेहा सिंह की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment