शामली। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ट्रस्ट (पंजी.), शामली द्वारा वर्मा मार्केट स्थित भगवती मोबाइल पर "सेना के शौर्य को नमन – वीरता का उत्सव" नामक एक भव्य एवं प्रेरणादायक गौरव समारोह का आयोजन किया गया।
यह आयोजन हाल ही में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के उपरांत हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा दिए गए मुंहतोड़ जवाब की पृष्ठभूमि में रखा गया, जिसका उद्देश्य वीर जवानों के शौर्य, बलिदान और देशप्रेम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत वीरगति को प्राप्त जवानों की स्मृति में दो मिनट के मौन व श्रद्धांजलि से हुई। इसके पश्चात वक्ताओं ने भारत की सैन्य शक्ति और सैनिकों के अद्वितीय साहस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महज जवाबी कार्रवाई नहीं थी, बल्कि राष्ट्र की
अस्मिता और संकल्प का परिचायक था। समाज के युवाओं ने देशभक्ति पर आधारित समूह प्रस्तुति के माध्यम से शहीदों को नमन किया, जिससे उपस्थित जनसमूह की आंखें नम और मन गर्वित हो उठा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधुओं, व्यापारियों, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम स्थल देशभक्ति नारों से गूंज उठा और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना को सशक्त किया गया। अंत में सभी ने भारतीय सेना के प्रत्येक सिपाही के प्रति सामूहिक रूप से गर्व और आभार प्रकट करते हुए यह संकल्प लिया कि समाज राष्ट्र और सेना के समर्थन में सदैव एकजुट रहेगा।
कार्यक्रम के समय सादर आयोजकगण रोबिन गर्ग अध्यक्ष, उत्तम जिंदल महामंत्री, रजत बिंदल. प्रवीण गोयल हैप्पी, नीरज संगल, राहुल तायल, आकाश गुप्ता CA, एन के कंसल, अनिल गोयल,संजीव संगल ,
ओम प्रकाश ,राजकुमार प्रॉपर्टी,जियालाल एरन, वैभव गोयल, आशीष ,सात्विक संगल,आकाश गर्ग आदि उपस्थित रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment