Sunday, May 11, 2025

खिलाड़ियों तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार से, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

मेरठ अंबेडकर ट्रस्ट कंकरखेडा मेरठ में संत संतोष मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी रजि० द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एक शानदार सामाजिक कार्यक्रम में खिलाड़ियों तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार से, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें माननीय विक्रांत गौतम जी ने अपने पिताजी की पुण्य तिथि पर ये कार्यक्रम आयोजित किया था l जिसमें मुख्य अतिथि थे सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण बौद्ध और अन्य विशिष्ट अतिथि l हमारी माता जी वार्ड पार्षद श्री मति तुलसावती जी। कार्यक्रम का संचालन किया सुरेन्द्र खेड़ा जी और अंशुल सिद्धार्थ जी ने। कार्यक्रम को डॉ सतीश प्रकाश, पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सिद्धार्थ, अजय सागर प्रधानजी, बहुजन हलचल के संपादक उमेश करुणा यानि मैं और अंशुल सिद्धार्थ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित साथियों एवं मीडिया बंधुओं का दिल से आभार। वीडियो अभी एडिट चल रही है जो आपको कुछ समय बाद देखने को मिलेगी। एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment