आज दिनांक 14-04-2025 को भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन द्वारिकेश शुगर मिल के निकट संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर आप सभी की उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार।"
एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
No comments:
Post a Comment