Monday, April 7, 2025

कर्मण्य सर्वहित संस्था द्वारा आयोजित जूनियर एवं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

आज शामली की होली चाइल्ड अकैडमी में कर्मण्य सर्वहित संस्था* द्वारा आयोजित *जूनियर एवं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप* का भव्य शुभारंभ शामली के विधायक श्री प्रसन्न चौधरी जी एवं संस्था के संरक्षक श्री अरविंद सिंघल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर *कर्मण्य सर्वहित संस्था* के अध्यक्ष श्री अंकुर अग्रवाल, महासचिव *श्री कृष्ण मित्तल*, *श्री जबर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

**कार्यक्रम का समापन** *श्री प्रदीप चौधरी जी* एवं *श्री मोहित बेनीवाल जी* द्वारा किया गया। इस दौरान *मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी*, *ब्लॉक प्रमुख बकरा श्री गौरव पंवार* सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

महासचिव *श्री कृष्ण मित्तल* ने अपने संबोधन में बताया कि *कर्मण्य सर्वहित संस्था* बच्चों को खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, लक्ष्य और नेतृत्व की भावना देने का कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य है कि खेलों के ज़रिए बच्चों को समाज में सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित किया जाए।

**कल संस्था द्वारा "सामाजिक जिम्मेदारी गोष्ठी" का आयोजन किया जाएगा**, जिसमें समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को **"कर्मश्री सम्मान"** से सम्मानित किया जायेगा
एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment