Monday, April 21, 2025

22 अप्रैल 2025 को फतेहपुर आएंगे एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष


सांगठनिक बैठक में पदाधिकारियों से करेंगें भेंट -मुलाकात,राजकीय इंटर कालेज में आयोजित पृथ्वी दिवस में भी रहेगी सहभागिता

नई दिल्ली। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुल भूषण शुक्ल आगामी 22 अप्रैल 2025 मंगलवार को फतेहपुर उत्तर प्रदेश आएंगें। श्री शुक्ल एमडब्ल्यूए के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक बैठक कर संगठन के बिस्तार-मजबूती समेत पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने हेतु आगामी रणनीति पर विचार -बिमर्श करेंगें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले में नवनियुक्त पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात कर परिचय भी प्राप्त करेंगें।इसके बाद वह राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर (जीआईसी) में आयोजित पृथ्वी दिवस में सहभागिता कर सेव इनर्जी सेव अर्थ विषय पर अपना व्याख्यान देंगें। उक्त आशय की जानकारी एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज कुमार मिश्र ने दी।

#ngodarpan 

8010884848

No comments:

Post a Comment