Wednesday, August 7, 2024

हमारा प्रयास अपराध बढने से पहले शुरुआत में ही रोकने का होना चाहिए। तभी अपराधो में कमी आयेगी : जमील खां

अनिक कार्यकर्ता अपराध विहीन समाज के लिए करे कार्य 

छोटे मोटे विवादो को आपसी समझौते से निबटाए : अनिक


बिसौली में अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों का हुआ स्वागत

बदायूं। ज़िला अपराध निरोधक कमेटी, बिसौली इकाई के नए सदस्यों का स्वागत /सम्मान समारोह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बिसौली में किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी एम सगीर ने की संचालन डॉ नेत्रपाल सिंह सैलानी ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि जमील खां ने कहा कि अपराध विहीन समाज की स्थापना के लिए हमें संस्था से जुड़कर कार्य करना है। 
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अपराध बढने से पहले शुरुआत में ही रोकने का होना चाहिए। तभी अपराधो में कमी आयेगी।
विशिष्ट अतिथि मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने अपराध निरोधक कमेटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ये कमेटी सन 1938 से कार्य कर रही है। हमारा प्रथम प्रयास छोटे छोटे झगड़ो को थाने तक पहुंचने से पहले दोनो पक्षों में आपसी सुलह समझौता के आधार पर निबटाने का रहता है। 

नेत्रपाल सिंह सैलानी और इंतजार हुसैन ने कहा कि हमारा प्रयास अपराध बड़ने से पहले शुरुआत में ही रोकने का होना चाहिए। तभी अपराधो में कमी आयेगी।
कार्यक्रम में मुन्ने खां ने भी संबोधित किया।
इकरार अहमद ने सभी सदस्यों का अतिथियों से परिचय कराया।

जिला कमेटी के जमील खां ,शमसुद्दीन शम्स, नेत्रपाल सिंह सैलानी, इंतज़ार हुसैन, मुन्ने खां द्वारा सभी नए सदस्यों का मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर इकरार अहमद, मशकूर अहमद, गजाला बी,इरशाद खान, सुमित कुमार शर्मा, ईशव मोहम्मद खान, नदीम खान, सुभान अली, हसन जमाल इकबाल, अमित कुमार, शादमान,मोहम्मद हुसैन, अनमोल कुमार, मोहम्मद नकी , नाजिर खान, गुलबसा बी, मोहम्मद मोहसिन, शानू,जुम्मी, असलम , यासमीन आदि  उपस्थित रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज बदायूं, उत्तर प्रदेश से पत्रकार इंतेजार हुसैन की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment