और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की आवश्यकता क्यों ! मेरे प्यारे भारतवासियों इस देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए भारतीय वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया ! वीर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत " आजाद , आर्थिक रूप से संपन्न , सामाजिक समरसता, बौद्धिक संपन्नता, भेदभाव रहित , सर्व संपदा संपन्न , स्वच्छ राजनीतिक भ्रष्टाचार अपराध मुक्त भारत देश था ! आजादी के बाद से आज तक ,कुछ स्वार्थी सत्तालोलुप, विकृत मानसिकता से परिपूर्ण व्यक्तियों के कारण हमारा भारत देश गरीबी, भुखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार ,आतंकवाद ,महिलाहिंसा आदि से ग्रस्त होता चला गया ,
इन सबके विरुद्ध आवाज उठाने, लड़ाई लड़ने के लिए, " आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन" नामक संस्था का गठन किया गया! यह संगठन भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2015 को पंजीकृत हुआ है!
यह संगठन , राष्ट्र हित ,जनसेवा , एवम समाज के वंचित शोषित मजदूर ,किसान आदि पीड़ितों के न्याय अधिकारों की लड़ाई के साथ साथ उन देश भक्त भारत मां के वीर सपूत स्वतन्त्रता सेनानी वीरों के सम्मान के लिए आजाद भारत सरकार से निरंतर आवाज उठाकर यह मांग कर रहा है कि वीरों को शहीद का दर्ज और भारत रत्न सम्मान दिया जाए , यह देश वीरों का है , इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर गए फांसी का फंदा चूम कर ,
यह देश वीरों का है और उनके ही देश में आजाद भारत सरकार उनको शहीद का दर्ज और भारत रत्न नहीं देती है तो यह उनके बलिदान का घोर अपमान है और देश का सबसे बड़ा दुर्भया समझा जाएगा , ऐसा लगता है आज देश में इनके बलिदान की कोई कीमत नहीं , सिर्फ नेताओं के प्रतिनिधित्व को ही सर्वो पर मानकर सरकार बारी बारी से भारत रत्न दे रही हे , जैसे कि उन्होंने देश की आजादी के लिए सबसे आगे होकर गले में फांसी का फंदा डाला हो , हम किसी देश वासी राजनेता या पार्टी के आलोचक नही , यहां हक और सच की बात हो रही है , हम भी यह मानते हैं देश हित में अच्छे कार्य करने वाले राजनेताओं , समाजसुधारकों आदि को सरकार भारत रत्न दे स्वागत है , परंतु वीरों की अनमोल शहादत को नजर अंदाज करें यह कौनसी न्याय प्रणाली है ! सरकार ही दोषी नहीं वीरों के लिए कहीं ना कहीं हम भारत वासी भी इतने ही दोषी है जितना हम सरकार को मानते है , अगर दोषी नहीं हैं तो वीरों को भारत रत्न देने के लिए एक होकर क्यों नहीं आवाज उठाते हैं ,!
आज हम नए राष्ट्र निर्माण के दिशा की ओर बढ़ रहे हैं ,
तभी हम अखंड और मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं जब हम नेता जी बोस, सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्ला ख़ां , रामप्रसाद बिस्मिल आदि के विचारों की सोच को लेकर चलें ! ,
अगर विचारों से सहमत हैं तो
आओ वीरों के सम्मन में निःस्वर्थ भेद भाव रहित होकर राष्ट्रभक्त की ओर बढ़कर भारत मां के वीर सपूतों को आजाद भारत सरकार से एक आवाज होकर , शहीद का दर्जा और भारत रत्न दिलाएं यही वीरों को देश वासियों और सरकार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी
जुड़ने के लिए , समर्क
वाहत्साफ नंबर
8354000025
क्रांतिकति संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन, #ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment