Monday, February 26, 2024

मैंने अपने अब तक की सर्विस में नागरिक और सामाजिक संस्थाओं को ट्रैफिक संचालन और सुधार के प्रति निष्ठा और समर्पण से कार्य करते हुए नहीं देखा, मेरे लिए यह पहला अवसर है - आलोक कुमार सिंह- एसएचओ थाना हरीपर्वत,

संस्था की तरफ से 12 बैरिकेड घटिया ट्रैफिक ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी को दिए गए , रविवार 25 फरवरी, 2024 को घटिया आजम खां चौराहा स्थित चौकी पर आयोजित इस कार्यक्रम में एसएचओ हरीपर्वत आलोक कुमार, घटिया आज़म खान चौकी इंचार्ज -सोहन पल सिंह  आदि अधिकारियों के अलावा दान दाताओं के प्रतिनिधि के रूप में सर्वश्री श्री अंबरीश द्विवेदी, समीर शुक्ला श्री एस पी पांडे, सत्यमेव जयते से गौतम सेठ ,


घटिया एके ट्रेफिक मैनेजमेंट कमेटी से उप अध्यक्ष टोनी, मोहम्मद अशरफ, सलमान खान आसिफ खान, रोहित गुप्ता, मोहम्मद रियाज, राजकुमार,  अंकित टंडन, युसूफ खान, नागरिकों से असलम सलीमी,अनिल जैन, ओम प्रकाश रौतेला आदि उपस्थित थे।


वैकमेट फाउंडेशन, ट्रैफिक सुधार को सहयोग करने वाला वैकमेट फाउंडेशन, वैकमेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना सामाजिक कल्याण की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से की गयी थी।


वैकमेट फाउंडेशन, वैकमेट इंडिया लिमिटेड की ओर से  सी. एस. आर. गतिविधियों को कार्यान्वित करती है ।फाऊंडेशन अब तक  शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास एवं अन्य सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का निर्वाहन करती रही हैं।


संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ज़िले में जगह जगह वृक्षारोपण किया, जिसमे 5000 से अधिक पौधे रोपित किए गए, एनजीओ दर्पण न्यूज आगरा, उत्तर प्रदेश से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

#ngodarpan #एनजीओदर्पण
8010884848
 www.ngodarpangov.org.in

No comments:

Post a Comment