15 अगस्त हमारे लिये बहुत बड़ा दिन है ये दिन कभी भुलाया नहीं जा सकता हमेशा याद आने वाला दिन है मेरा वतन मेरा दिल हैं मेरा वतन मेरी जान है मेरा वतन मेरी पहचान है
मेरा वतन सारे जहाँ से निराला व आला है मेरा वतन सारे जहाँन से हमें प्यारा है दिल हमेशा धड़कता है तो वतन की मोहब्बत मैं और दम आखिर मैं भी होगा तो वतन की याद मैं होगा हमें बड़े लाड प्यार दिया है हमारे वतन ने हमें
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्ताँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसके
ये गुलसिताँ हमारा
हर हिन्दुस्तानी की दिल आवाज़ है हमारा प्यारा देश हिन्दुस्तान हमारा यौमे आज़ादी हिंदुस्तान मैं हर जगह मनाई जाती है ये बहुत बड़ी ख़ुशी का दिन है दुनिया का ख़ूबसूरत देश हिन्दुस्तान हमारा यहाँ देखी जाती है
इन्सानियत मोहब्बत एखलाक़ भाईचारा कोमी एकता गँगा जमनी तेहज़ीब यहाँ हर मज़हब ओ मिल्लत के लोग आपस मैं मिल जुलकर रहते हैं ये यहाँ की महानता है
ये दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत गुलदस्ता है जिसमें हज़ारो फूल हैं और सभी ख़ुशबू दे रहे हैं यौमे आज़ादी पर हमारा प्यारा तिरँगा हर जगह फ़हराया जाता है दरगाह ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ की दरगाह के अन्जुमन के सय्यादज़ादगान के उस्मानिया सिनियर सेकेंड्री स्कूल जो तमाम ख़ुद्दाम हज़रात की जानिब से है
उसमें सभी मज़हब के लोग तालीम हासिल करते हैं बहुत अच्छा इन्तेज़ाम है यहाँ के अन्जुमन मेम्बर स्कूल के अध्यक्ष जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने खालिद खान समाज सेवी दुखियों का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी की से इस प्रोग्राम मैं याद किया
दरगाह थाना सी आई जनाब जगदीश साहब और पूरे स्टाफ ने भी झण्डा फहराकर जश्न ऐ आज़ादी मनाई और उन बहादूर शहीदों को याद किया जिनकी बहादूरी की वजह से हमें आज़ादी मिली हमें गर्व है उन जाँ बाज़ शहीदों पर जो देश वतन पर क़ुरबान हो गये
खालिद खान समाज सेवी
दुखियोँ का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी (र.जी) अजमेर
@Ngo Darpan
8010884848








No comments:
Post a Comment