Saturday, March 18, 2023

अभी आपने एडिशनल एस पी की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे अब आपने अपनी पुलिस की ज़िम्मेदारी से विदाई ले ली है

 


सुन्हेरी ज़िन्दिगी मैं सुनहरे पल बहुत ख़ूबसूरत होते हैं जब ख़ुशियें मिलती है तो ज़िन्दिगी भी फूलों की खुशबू की तरह महकती है अगर समाज की ख़िदमत की ज़िम्मेदारी मिले और उसको ऐसे निभाये जैसे परिवार का सदस्य परिवार की ज़िम्मेदारी निभाते हैं ऐसे शख़्स को हर शख़्स इज़्ज़त से नावाज़ते हैं और समाज उसे इज़्ज़त की नज़र से देखते हैं जहाँ इज़्ज़त मिलती है वहाँ वो शख़्स अपने आपको खुश नसीब समझते हैं दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ वो है

जो हम कुछ अच्छा काम करें और हमें उसके बदले इज़्ज़त मिले जैसे हमारे हर दिल अज़ीज़ पुलिस अफ़सर जनाब मदन दान सिँह चारण साहब हैं आपने एखलाक़ से बहुत अच्छा वक़्त गुज़ारा और आपने पुलिस की शान बढ़ाई और अपने फ़र्ज़ को बड़ी ख़ूबसूरत ज़िम्मेदारी से निभाया अब आप अपने पुलिस की ज़िम्मेदारी को मुक़म्मल करके बड़ी इज़्ज़त के साथ पुलिस से विदाई ले ली आप दरगाह थाने मैं भी अपनी ख़िदमात दे चुके हैं

आप वहाँ थाना अधिकारी की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं आप दरगाह थाने मैं थे बहुत अच्छी खुश एखलाक़ी से सभी का दिल जीत रखा था आज भी वो खुश एखलाक़ी क़ायम है   अभी आपने एडिशनल एस पी की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे अब आपने अपनी पुलिस की ज़िम्मेदारी से विदाई ले ली है

मालिक आपको सलामत रखे दरगाह ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ के ख़ादिम अंजुमन मेम्बर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने इस ख़ुशी के मौके पर विदाई समारोह हाडा रानी के ऑफिस  मैं आपके दस्तारबन्दी की ख़ादिम जनाब सैय्यद अहमद पीर साहब ने शौल उड़ाया खालिद खान समाज सेवी ने हार पहनाया इस मुबारक मौके पर डी आई जी प्रदीप मोहन सिँह साहब ने भी शिरक़त की आप लाजवाब एखलाक़ मन्द शख़्सियत हैं



आप इतने बड़े अफ़सर होने के ब वजूद आप इतने एखलाक़ से सभी से पेश आये जनाब प्रदीप मोहन साहब के लिये जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब और अहमद पीर साहब ने आपकी तरक्की कामयाबी के लिये दुआ की महमाने ख़ुसूसी जनाब जय सिंह राठौर साहब जनाब सुरेन्द्र सिँह भाटी साहब  जनाब हर्षित साहब ने शिरक़त की जनाब मदन दान सिँह चारण साहब की ज़िन्दिगी सेहत सलामती और खुश हाली से गुज़रे हम सबकी दुआ है उनके साथ 

खालिद खान समाज सेवी


@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment