Monday, October 31, 2022

टूंडला नगर की एटा रोड रामनगर कालोनी व बन्ना काशीराम कालोनी की गंभीर समस्या को लेकर एस डी एम को दिया ज्ञापन


 उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में  टूंडला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया , श्री बेदी ने बताया एटा रोड रामनगर कालोनी के निवासी  अरविंद कुमार , राकेश आग्रवाल ,रमेश चंद्र , नगीना , राखी देवी आदि लोग संगठन के कार्यालय आए उन्होंने रामनगर कालोनी के निवासी विक्की भारद्वाज के द्वार अवैध तरीके से दबंगई के साथ व्यवसाय के लिए पानी का प्लांट लगा रहा है

इस बात का स्थानीय निवासी विरोध कर रहे है , इसी को लेकर एस डी एम महोदय को ज्ञापन दिया  एसडीएम ने प्लांट की जांच के निर्देश दे दिया समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया दूसरी ओर  बन्ना काशीराम कालीनों में अवैध रूप से शराब , गांजा , चर्स आदि नशा का धंधा  अवैध रूप  से फल फूल रहा है , जिसका खामियाजा महलियाओं बच्चों को झेलना पड़ रहा है , नशे के कारण परिवारों में झगड़े हो रहे हैं जिनका असर आने वाले बच्चों के भविष्य को नष्ट कर रहा है महिलाओं का कहना है सारे दिन पुरुष जुआ नशा आदि का सेवन करते है , यहां पर न कोई जनप्रतिनिधि आता ना कोई कभी पुलिस यही कारण है यहां का माहौल आए दिन खराब होता जा रहा है ,  

श्री बेदी ने प्रशासन से मांग की है नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कानून कार्यवाही की जाए और दी पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए ताकि वहां के लोगों की बुरी आदतों को बंद कराया जाए 



मांग करने वाले  

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी ,   छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, 

दिनेश गोतम प्रभारी विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश , आतिश पचौरी मंडल मीडिया प्रभारी , ठा भजन सिंह , ठाकुर कन्हैया धाकरे , बबूल मुसद्दी , अंकित ठाकुर,  अरविंद कुमार , मनीष सिंह , राकेश आग्रावल , नगीना , मीरा , राखी देवी आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment