Monday, October 17, 2022

दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प में मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी ।

 


शामली दिनांक 17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को जिला सँयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में दिव्यांग प्रमाणपत्र सेवा सहयोग हेतु जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश द्वारा 117 वे दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल समाजसेवी निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका , सोसायटी राष्ट्रीय संरक्षक का जिलाध्यक्ष विकास कौशिक ने पटका पहनाकर स्वागत अभिनदन किया।

जनपद के दिव्यांग भाई बहन बच्चो के आज 45 प्रार्थना पत्र विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए , दिव्यांगो बंधुओं द्वारा दी गई । मेडिकल डॉ0 बोर्ड द्वारा जांच उपरांत प्रतिशत देकर दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत किये गए। प्रत्येक सोमवार को जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने का विशेष कैम्प लगता है।

समाजसेवी अरविन्द संगल बतौर मुख्य अतिथि ने दिव्यांगों को अपने विचारों में कहा कि  मुझे खुशी है आज हमे दिव्यांगों से मुलाकात करने उनकी मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने का सौभाग्य पुन: प्राप्त हुआ है। हम दिव्यांगजनो के साथ सेवा रुप में सदैव कर्तव्यपालन के साथ तैयार रहते है। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी जनपद में अग्रणीय सेवा भूमिका के साथ सेवा में है।

कैम्प प्रभारी जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा ने दिव्यांगों के फॉर्म भरकर सेवा कैम्प में की। डॉ रामनिवास, डॉ शबीब, डॉ डी के गुप्ता, डॉ अथर जमील द्वारा दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये गए। टीम कार्यकर्ता जिला सयोंजक प्रदीप कुमार, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विकास कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा, विराट मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment