Wednesday, September 21, 2022

कानपुर नगर ,सरदार भगत सिंह जी के नाम के प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कानपुर में 24 को दिया जाएगा धरना ,,,,. बी एस बेदी

 


उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर नगर में विगत कई वर्षों से क्रांतिकारी वीरों के नाम पर चौराहों को लेकर , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने  2016 में परेड चौरह को सरदार भगत सिंह जी के नाम पर मांग की थी उसके बाद सन 2018 में मंगल पांडे जी के नाम पर बड़ा चौराहा , , ठा रोशन सिंह जी के नाम पर पी ए सी मोड़ चौराहा की मांग निरंतर संगठन द्वारा उठाई जा रही है कानपुर नगर निगम की होने वाली हर बैठक में इनके नाम के प्रस्ताव को पारित कराने को लेकर नगर महापौर और नगर निगम अधिकारियों से बार बार अनुरोध किया गया , चार महीने पूर्व में हुई कार्यकारिणी बैठक में भी अवगत करवाया उसके बावजूद क्रांतिकारियों के सभी प्रस्तावों को रोक दिया और धार्मिक प्रस्तावों को पारित कर दिया , , महापौर ने संगठन के लोगों को गुमराह किया उनको बताया पिछली कार्यकारिणी में सभी पारित कर दिए , जब श्री बेदी ने आर टी आई लगा कर जानकारी मांगी तो पता चला शहीदों के नाम पर कोई प्रस्ताव पारित नहीं किए 24/9/22 को नगर निगम की होने वाली कार्यकारिणी   वाले दिन संगठन की ओर से शहीदों की मांगों को लेकर महापौर के कार्यालय के आगे मोती झील कानपुर नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा , संगठन की ओर से ज्यादा से ज्यादा आने की अपील संगठन के पदाधिकारियों और समाजसेवियों से की गई है 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment