Saturday, November 6, 2021

आंगनबाड़ी बहनों को किया जा रहा है भ्रमित ---राधा रानी पांडे


जहां आंगनबाड़ियों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने के लिए आंदोलन होना चाहिए था वहां मात्र 15 00 प्रोत्साहन राशि को मानदेय में जोड़ने के लिए किया जा रहा है आंदोलन,पहले आंदोलन में भी हो चुका है आंगनवाड़ी बहनों का नुकसान मेरे लिए किया आंदोलन आयोजकों ने जिम्मेदारी कटा था मानदेय,अब एक बार फिर उसी राह पर कोई और नया कर दे आंदोलन सबसे पहले आंगनबाड़ियों को भ्रमित करने का शुरू कर दिया जाता है कार्य,अधिकारी से वार्ता का ऐसे किया जा रहा है बखान जैसे ना जाने किस से हुई वार्ता झूठ और फरेब एवं भ्रमित करने की कहानी का इसी से लगाया जा सकता है अंदाजा,उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष राधा रानी पांडे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की लगभग पुणे 375000 आंगनवाड़ी को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है यह काम आज से नहीं 1992 से किया जा रहा है वर्तमान में जो संगठन आंगनबाड़ियों को भ्रमित करने में लगा है उसकी असलियत अनेकों बार आंगनबाड़ी बहनों के सामने आ चुकी हैं पहले उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नाम से आंगनबाड़ियों को भ्रमित कर आंदोलन किया जा रहा था संगठन एक और अध्यक्ष दो हुआ करते थे जब आहिस्ता आहिस्ता पोल खोलनी शुरू हुई तो संगठन का नाम चेंज हुआ उप संगठन पर भी अनेकों बार विवाद उठे केवल संगठन पर ही नहीं निदेशक सचिव से आंदोलन के मुखिया के पद पर भी सवाल उठे या तक की पद का सवाल हाईकोर्ट तक जा पहुंचा लेकिन वही करने वाले मुखिया नहीं दे पाए कोई ठोस जवाब लेकिन हमारी सीजी शादी आंगनवाड़ी बहनों को हर बार भ्रमित करने में होते हैं कामयाब इसका भी है एक प्रमुख कारण जो पूर्व से लगी आंगनवाड़ी मुख्य सेविका प्रमोशन हो चुकी है और मुख्य सेविका से बाल विकास योजना अधिकारी तक की कुर्सी पर पहुंच चुकी हैं उनकी है भ्रमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका आयोजक से सांठगांठ कर आंगनबाड़ियों को आंदोलन के लिए एक साथी है आंदोलन कहीं किसी ठोस निर्णय पर ना पूछे ठोस मुकाम तक ना पहुंचे उससे पूर्व ही शुरू कर दिया जाता है आंदोलन आंदोलन पहले शुरू होने के चलते आंगनवाड़ी भ्रमित होती है इसी भ्रम के चलते पहले भी आंगनबाड़ियों के मानदेय हो चुके सेवा समाप्त तक लेकिन आज तक आंगनबाड़ियों को जब भी कुछ बोलने की स्थिति आई तभी आंदोलन को कर दिया जाता है समाप्त केवल धन उगाही का बन जाता है जरिया अब सबसे बड़ा सवाल ये कि जिला मुख्यालय से क्या मिलेगा और 15 सो रुपए को मानदेय में जोड़ने से क्या आंगनवाड़ी का हित होगा जो प्रोत्साहन राशि मिल रही है यज्ञ मूल मानदेय में जोड़ दी जाती है तो उससे होगा क्या सबसे बड़ा सवाल है कि आंगनवाड़ी को मिले राज्य कर्मचारी का दर्जा और जब तक यह नहीं मिलता तब तक सम्मानजनक मानदेय कम से कम ₹20000 दिया जाए लेकिन इस उद्देश्य और मांग से भटका कर इस तरह की अनुचित मांग को रखना केवल आंगनवाड़ी को भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं है जिले पर धरना प्रदर्शन करने के पीछे भी वही पुरानी अपनी रणनीति जिले जिले धरने प्रदर्शन करा कर फिर जिले जिले भ्रमण कर उगाए जाएगा चंदा उक्त आयोजकों को आंगनबाड़ी हित से कोई मतलब नहीं केवल चंदा समय पर आना चाहिए चंदा चंदा वसूलना ही है इनका मुख्य उद्देश्य अब यह हमारी आंगनबाड़ी बहनों को सोचना होगा कि वह क्या करते हैं किस का साथ देते हैं और क्या बनती है स्थिति कोई अनपढ़ नहीं है आंगनवाड़ी वर्कर अपना अच्छा बुरा जानती है पूर्व में घटी घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए लेना चाहिए कोई निर्णय किसी भी आंदोलन पर जाने से पहले आंदोलन का अच्छा और बुरा सोचना चाहिए अच्छा नेतृत्व ही है कि आंदोलन हो अच्छा निर्णय निश्चित सफलता मिले और अपने कर्मचारियों का भी बुरा न हो और आयोजक के आंदोलन में तो  पूर्व में भी आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हो चुका है अब देखना यह होगा कि आंगनवाड़ी पैसा गांव नीति को समझ पाती है या एक बार फिर होती है भ्रमित यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना तय है कि उक्त नेता के नेतृत्व में ना ही कभी आंगनवाड़ी का भला हुआ है

और ना ही भला होगा,लखनऊ में हुई आरूती यादव से वार्ता को लेकर इतना बड़ा चढ़ाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जैसे मानो प्रदेश के मुखिया से वार्ता हो गई हो और उनके द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया गया हो इतना बढ़ा चढ़ाकर प्रचार किया जाना क्या उचित है क्या सक्षम है आरूतीयादव किसी भी तरह की बात करने में क्या हमारी एक भी मांग इस तरह की थी कि एक इस स्तर का अधिकारी उन मांगों को पूरा कर सकें या फिर हमारी एक भी मांग इस तरह की है जो इनके द्वारा मांग पत्र जारी किया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी उन सभी मांगों को पूरा कर सके या जिला अधिकारी पूरा कर सके फिर जिले स्तर पर धरने प्रदर्शन करने का क्या उचित है लेकिन क्या जा रहा है केवल चंदा उगाई के उद्देश्य से अब जागना होगा आंगनवाड़ी बहनों को और पहचानना होगा कौन हितेषी और कौन दुश्मन कौन हमें भ्रमित करके अपनी चंदा उगाई की रोटी सकता है और कौन हमारे हक की बात करता है।

@Ngo Darpan
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment