Wednesday, November 24, 2021

बुधवार को कश्यप समाज की ओर से अष्टम प्रतिभा अलंकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।


कैराना । नगर  में कश्यप समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टम प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 10वीं व 12वीं क्लास के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर

सम्मानित किया गया। वहीं कश्यप समाज के छात्र छात्राओं सहित समाज के सम्मानित लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बुधवार को नगर के सिद्ध प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष

भी भारतीय युवा कश्यप समाज सेवा समिति के तत्वधान में अष्टम प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं व 12वीं क्लास के छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर, उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम एस.एस.आई. कोतवाली कैराना जनपद शामली,  वहीं विशिष्ट अतिथि

रमेश  गौड़ कश्यप, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तेजवीर कश्यप व घासीराम कश्यप ने किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर श्रीपाल कश्यप के नेतृत्व में की गई। कार्यक्रम में कश्यप समाज के सम्मानित लोगों ने बढ़

चढ़कर भाग लिया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राधेश्याम एस.एस.आई ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि शिक्षा एक ऐसा रत्न है जो कोई चुरा नहीं सकता जो व्यक्ति शिक्षा जैसा यह रत्न प्राप्त कर लेता है अनमोल हो जाता है और इस रत्न को दुनिया में कोई भी चुरा नहीं सकता। शिक्षा को प्राप्त कर  आप सबको देश व समाज








का नाम रोशन करना है, वही सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी से श्री रमेश गौड़ कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सभी छात्र छात्राएं शिक्षा को प्राप्त कर सरकारी महकमे में अपनी भागीदारी दें, और राजनीति में भी सभी अपने आप को आगे लाने का प्रयास करें क्योंकि शिक्षा के बगैर कोई भी कार्य संभव नहीं है जो व्यक्ति शिक्षा को प्राप्त कर लेता है उसके लिए हर कार्य संभव हो जाता है। 








सभा के दौरान छात्र-छात्राओं से कुछ सवाल भी किए गए जिसमें सही सवाल का जवाब देने वाले बच्चे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्रों के द्वारा दिए गए जवाबों से प्रतीत हुआ के छात्र-छात्राएं शिक्षा को लेकर कितनी गंभीरता के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे है। तो वहीं  सवालों का जवाब बच्चों द्वारा सही-सही दिया गया, तो  पिछले 8 वर्षों से छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन कर रही समिति भी अपने आप में गौरव  महसूस करती नजर आई।









कार्यक्रम के दौरान प्रीतम सिंह प्रीतम कश्यप, संदीप कश्यप जे.ई. मास्टर विनोद  कश्यप, मास्टर, श्री पाल कश्यप, संजीव कश्यप, कृष्ण पाल सिंह कश्यप, रणधीर कश्यप, धनी कश्यप, राममेहर कश्यप, श्रवण कश्यप, सुरेश कश्यप, संजीव कश्यप, रवि कश्यप, साधु राम कश्यप, चंद्रपाल कश्यप, पवन कश्यप, दीपक कुमार बलान आदि उपस्थित रहे।  नीतू मास्टर जी शामली पवन  जी शामली लोकेंद्र बनत चेयरमैन उपस्थित रहै।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment