Wednesday, November 17, 2021

उत्तर प्रदेश के टूंडला में शहीद सरदार करतार सिंह सराभा जी को श्रद्धांजलि के पुष्पअर्पित किए

 


क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के कार्यालय  व्याहट हाउस  एम पी रोड पर देश की आजादी के महान क्रांतिकारी शहीद सरदार करतार सिंह सराभा जी को श्रद्धांजलि दी गई    और  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने उनके बलिदान पर प्रकाश डाला   श्री बेदी ने का सरदार करतार सिंह सराभा जी का जन्म 24 मई 1896 लुधियाना पंजाब में हुआ पिता सरदार मंगल सिंह माता साहिब कौर थीं  बचपन में उनके सर से पिता का साया उठ गया दादा जी स बदन सिंह ने परवरिश की मैट्रिक की परीक्षा पास कर के अमेरिका चले गए वहां उन्हने देख भारतीय मजदूरों के साथ नस्लीय भेदभाव हो रहा है तो उन्होंने उनके खिलाफ अमेरिका में आवाज उठाई उनकी मुलक़ात क्रांतिकारी लाला हरदयाल जी से हुई  लाला हरदयाल जी ने एक सभा में कहा मुझे ऐसे युवाओं की जरूरत है जो देश के लिए अपने प्राण दे सके तो उस भीड़ से सबसे पहले सरदार करतार सिंह सराभा जी ने अपने आपको आगे कर दिया लाला जी उनसे इतने प्रभावित हुए कि पास आकर अपनी छाती से लगा लिया  वहीं से फिर भारत की आजादी के लिए गदर पार्टी की स्थापना  21 अप्रैल 1913 को हुई गदर नाम से ही अख़बार  अख़बार शुरु किया जिसका जिम्मा लाला जी ने सराभा जी को सौंपा जो जोशीली कविताएं लिखा करते थे युवाओं के जोश के लिए। गदर पार्टी ने अंग्रेज़ो के खिलाफ विद्रोह की योजना बनाई 21 फरवरी 1915  का दिन तय किया लेकिन गद्दार मुखबिर किरपाल सिंह ने ब्रिटिश सरकार को सूचना देदी जिस के कारण योजना की तारीख बदल दी गई फिर भी अंग्रेज़ो को पता चल गया और अंग्रेज़ सरकार ने क्रांतिकारियों को पकड़ना शुरू कर दिया  सरदार करतार सिंह सराभा  जी ने अपने साथियों के साथ अपने हमदर्द के यहां शरण  ली उसने भी गद्दारी कर दी और सरदार करतार सिंह सराभा जी व उनके साथियों को गिरफ्तार करा दिया अंग्रेज़ सरकार ने  सरभा जी और उनके साथियों के खिलाफ राजद्रोह ,डकैती , हत्या  का मुकद्दमा चलाया और सरदार करतार सिंह सराभा जी समेत 24  क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई  सरदार करतार सिंह सराभा व 6 साथियों को  16 नवंबर 1915  को फांसी देकर शहीद कर दिया गया  उस वक्त सराभा जी की आयु मात्र 19 साल थी   दुर्भाग्य है इस देश का जो ऐसे महान क्रांतिकारी वीरों को गुमनाम करता जा रहा है जिनको याद रखना चाहिए उनको देश  भूलता जा रहा है और जिनको नहीं याद करना चाहिए उनको याद करता आ रहा है  पदाधिकारी उपस्थित , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,  , सरदार सरनजीत सिंह  राष्ट्रीय सलाहकार ,सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , , दिलीप गॉड समाजसेवी , सरदार हरभजन सिंह प प्रदेश महासचिव सिख समाज , तन्मय गुप्ता समाजसेवी  जगदीश प्रसाद समाजसेवी  , सौरभ ,  दीपक सलूजा  पूर्वी प्रदश प्रभारी , प्रतिपाल सिंह लक्की  आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment