Sunday, October 24, 2021

स्वास्थ्य सेवाएं मिशन का ऐतिहासिक सेमिनार संपन्न, राजस्थान हर्बल औषधालय का प्रोडक्ट हुआ लॉन्च,,


मुजफ्फरनगर 24 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार *स्वास्थ सेवाएं मिशन टीम का भव्य सेमिनार बीती रात ग्रीन एप्पल होटल मे सम्पन्न हुआ इस सेमिनार मे शहर के सेंकड़ों डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य राजस्थान हर्बल औषधालय की दवाओं को प्रमोट करना था। स्वास्थ सेवाएं मिशन टीम के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला जी ने सेमिनार मे जानकारी देते हुये बताया के युनानी दवाओं का हमारे जीवन मे क्या मह्त्व है केसे गंभीर रोगों मे इन दवाओं का प्रयोग  किया जाता है अध्यक्ष जी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को मौजूदा बीमारीयों के बारे मे जागरूक किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला जी ने अपने उस्ताद-ऐ- मोहतरम और संस्था के संरक्षक और शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी. के. मिश्रा जी का भी बहुत आभार व्यक्त किया

डॉ अब्दुल्ला ने बताया की आज मै जिस मुक़ाम पर हूं इस मे मेरे उस्ताद डॉ बी. के. मिश्रा जी का बहुत बड़ा योगदान है सेमिनार मे मुख्य रूप से पहुंचे डॉ जुनैद अंसारी एमबीबीएस एमडी ने दिल से जुड़ी बीमारियों के और इलाज के बारे मे बताया। सभी डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए डॉ सलमान खान एम बी बी एस इ एन टी ने सभी आने वाले डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया और स्वास्थ सेवायें मिशन की उपलब्धियों को गिनाया उन्होंने कहा की यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है इस संस्था का मकसद अवाम को फ्री मे मेडिकल सेवायें प्रदान करना है उन्होंने संस्था के अध्यक्ष डॉ0 अब्दुल्लाह सहाब का भी बहुत धन्यवाद किया जो इस संस्था को मुख्य रूप से चला रहे हैं। इस सेमिनार मे डॉ0 सरदार, डॉ0 नाज़िश उवैस, डॉ0 खुर्रम, डॉ महबूब, डॉ वाजिद डॉ फिरोज़ डॉ तबस्सुम, डॉ सबा, डॉ नजमा खान, डॉ मुजम्मिल, डॉ आसिफ़, डॉ गुलज़ार, डॉ वसीम, डॉ

आमिर सुहैल डॉ जहीर फिरोज़ एमआर, डॉ तारिक, डॉ शुभम कुमार, डॉ तोसीफ, डॉ समीर, डॉ सलमान डॉ ज़हीर डॉ साबिर डॉक्टर शोएब आदि काफ़ी संख्या मे डॉक्टर्स उपस्थित रहे*उल्लेखनीय है कि सभी डॉक्टर्स की दिली अगवानी मुजफ्फरनगर के मशहूर युवा डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिशन के अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल्ला ने की अंत में स्वास्थ्य सेवाएं मिशन के अध्यक्ष युवा डॉक्टर अब्दुल्लाह ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं मिशन मुजफ्फरनगर के सभी सदस्य चिकित्सक पूरी मेहनत के साथ एवं पारदर्शिता के साथ और ईमानदारी के साथ मरीजों की सेवाएं कर रहे हैं एवं लगातार निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर गरीब लोगों की सेवा में लगातार तत्पर हैं

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment