Wednesday, October 27, 2021

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली योजनाओं व रेलवे चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने बच्चों को किया जागरूक


कानपुर 27 अक्टूबर 2021 आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली  योजनाओं व रेलवे चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पीएसी रेलवे क्रॉसिंग के पास प्राथमिक विद्यालय कन्या

सनिगवां शिवकटरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ सभी का स्वागत करके किया गया इसके पश्चात महिला कल्याण विभाग  कानपुर नगर से आए सुनील कुमार परामर्शदाता डीसीपीयू  कुमारी शैल शुक्ला जिला समन्वयक द्वारा महिला कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी योजनाओं के प्रति बच्चों  व लोगों को जागरूक किया गया ताकि सभी योजनाओं का लाभ बच्चे व लोग उठा सके इसके पश्चात  कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी जी द्वारा वहां पर उपस्थित बच्चों व लोगों को 

बताया कि बाल यौन शोषण आज का एक अहम मुद्दा है  और इसको हम सबको मिलकर इस समाज से खत्म करना है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि हमारे समाज में बच्चे स्वतंत्र होकर रह सके जागरूक किया अगर किसी के पास कोई ऐसी सूचना है तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन के  निशुल्क  नंबर 1098 पर दें ताकि बच्चों की मदद की जा सके इसके पश्चात मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक  गौरव  सचान  द्वारा वहां पर उपस्थित बच्चों व  लोगों को रेलवे  चाइल्डलाइन कानपुर की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई व  बच्चों को  चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व अन्य हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 ,112 

102 ,108  की समस्त जानकारी दी गई व जागरूक किया गया इसके पश्चात बताया गया कि अगर आपको कोई भूला हुआ भटका हुआ अनाथ बेसहारा किसी के द्वारा सताया हुआ अकेला परेशान बाल मजदूर बच्चा दिखाई दे दो उसकी मदद के लिए चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि समय रहते उस बच्चे की मदद की जा सके हो सकता है आपका एक  फोन किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है  बच्चों को

  सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श  के बारे में जागरूक किया गया  ताकि बच्चे सही गलत के बारे में स्वयं  अनुभव कर सकें व लोगों से रेलवे चाइल्डलाइन के साथ जुड़ने की अपील की गई लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रेलवे चाइल्डलाइन

निदेशक कमल कांत तिवारी  समन्वयक गौरव  सचान टीम सदस्य प्रदीप कुमार, परामर्शदाता डीसीपीयू सुनील कुमार, जिला समन्वयक तेल शुक्ला  जिला समन्वयक शैल शुक्ला  ददन मिश्रा, उषा तिवारी उड़ान

सेवा संस्थान अध्यक्ष, दीप्ति शुक्ला प्रधानाध्यापक, रंजना उड़ान सेवा संस्थान, अध्यापक रीना बाजपेई रिचा तिवारी व 40 से अधिक लोग  उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment