Saturday, September 18, 2021

साँझा प्रयास नेटवर्क द्वारा सुरक्षित गर्भपात विषय पर जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला


आज दिनाक 18 सितम्बर 2021 को  कानपुर नगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी संस्था और साँझा प्रयास नेटवर्क के सहयोग से किया गयां। कार्यशाला में विभिन्न जिला पंचायत राज अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, ग्राम पंचायत अधिकारी, ए0डी0ओ0, ग्राम प्रधान(पी0आर0आई0), सांझा प्रयास नेटवर्क से सुश्री रत्ना, साँझा प्रयास सचिवालय, लखनऊ, श्री कमलकान्त तिवारी, सीनियर रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री सुष्मा शुक्ला, रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर,आदि ने प्रतिभाग किया तथा “प्रजनन स्वास्थ्य व सुरक्षित गर्भसमापन” विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा किया गया

।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कल्याणपुर श्रीमती अनुराधा अवस्थी ने बताया कि महिलाओं को गर्भसमापन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वह खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरो को भी जागरूक कर सके। रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री सुष्मा शुक्ला ने साँझा प्रयास नेटवर्क के बारे में बताया कि यह नेटवर्क बिहार व उत्तर प्रदेश में 20 स्वयंसेवी संस्थाओं का नेटवर्क है जो कि महिलाओं के प्रजनन

स्वास्थ्य विशेष कर सुरक्षित गर्भ समापन सेवाओ ंको सुद्रढ़ करने व समुदाय में जागरुकता बढ़ाने का कार्य करता है।इसके साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद कानपुर नगर में साँझा प्रयास नेटवर्क के तहत लगभग 623 आशा, 121 ए0एन0एम व 238 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सुरक्षित गर्भसमापन व परिवार नियोजन विषय पर जागरूक किया गया। साथ ही यह नेटवर्क विभिन्न हित धारकों जैसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधि,

लोकल एन0जी0ओ, मीडिया, सेवाप्रदाताओं आदि के साथ कार्य कर रहा हैंजिससे समुदाय के लोगों में सुरक्षित गर्भसमापन व परिवार नियोजन विषय पर जागरूकता बढ सके सीनियर रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर श्री कमलकान्त तिवारी, ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ीम ळनजजउंबीमत प्देजपजनजम के अध्ययन के अनुसार  ‘‘भारत में अनुमानित प्रतिवर्ष 1.56 करोड़ गर्भसमापन होते है, जिनमें लगभग 50 प्रतिशत गर्भ धारण अनचाहे होते हैं। भारत में मातृ मृत्यु दर में असुरक्षित गर्भसमापन का योगदान 8 प्रतिशत है।उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाले कुल 31 लाख गर्भपात मे ंसे सिर्फ 11 प्रतिशत ही स्वास्थ्य संस्थाओं में होते है ं। साथ ही उन्होने कहा कि सुरक्षित गर्भ समापन विषय से संबंधित जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो ंतक पहुंचे और लोग इस विषय पर जागरूक हों।

आई0पास0 डेवेल्पमेंट फाउंडेशन से सुश्री रत्ना ने एम0टी0पी एक्ट के बारे में विस्तार से बताया कि हमारे देश मे ंगर्भपात हेतु मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट, 1971(चिकित्सीय गर्भसमापन अधिनियम) लागू है लेकिन गर्भ समापन सम्बन्धी कानूनी जानकारी का लोगो ंमे ंअभाव है। चूँकि स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधियों की भी स्थानीय स्तर पर सेवादाताओ ंकी निगरानी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अतः उक्त मुद्दों पर संस्था प्रतिनिधियों के संवेदीकरण से समुदाय मे ंबेहतर जागरूकता लाने मे ंमदद मिलेगी तथा असुरक्षित गर्भसमापन के कारण हो रही महिला मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेगी।


इसअवसर पर मुख्य रूप  से    मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कल्याणपुर श्रीमती अनुराधा अवस्थी, अध्यक्ष भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति शाकिर अली उस्मानी, आई0पास0 डेवेल्पमेंट फाउंडेशन से सुश्री रत्ना , सीनियर रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर श्री कमलकान्त तिवारी,रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री सुष्मा शुक्ला, चाइल्डलाइन कानुपर के समन्वयक प्रतीक धवन सहित 25 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सुषमा शुक्ला,रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर, मो0 8423079675

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment