आज दिनांक 20 सितंबर 2021 को चाइल्ड लाइन कानपुर देहात के तत्वाधान में दयानंद विशाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर कानपुर देहात में छात्र-छात्राओं को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बाल मजदूरी व बाल शोषण का विरोध करते हुए बच्चों से अपील की बच्चों को बाल मजदूरी में लिप्त कर उनका भविष्य ना बर्बाद करें बल्कि उन्हें स्कूल भेजें कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया
जिसमें स्कूल के बच्चों ने तख़्तियो के माध्यम से लोगों को संदेश दिया आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे,
बाल मजदूरी से हटाना है बच्चों को स्कूल पहुंचाना है, बाल श्रम छोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो, बच्चों का यह नारा है चाइल्डलाइन परिवार हमारा है,
आदि से लोगों को बाल मजदूरी को जड़ से खत्म करने की अपील की इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक श्री कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि जागरूकता ना होने के कारण लोग बाल मजदूरी व शोषण अनदेखा कर देते हैं और संबंधित विभाग को सूचना नहीं देते हैं अगर आपको कोई बच्चा बाल मजदूरी में लिप्त दिखाई दे तब आप चाइल्डलाइन 1098 डायल करें।
चाइल्डलाइन कानपुर देहात के समन्वयक दिनेश सिंह ने बताया की बच्चों की सही जगह स्कूल है बच्चों को बाल मजदूरी जैसे दलदल में ना फसाएं शिक्षा से जोड़ें।
विद्यालय के प्रबंधक स्वामी अग्निवेश जी अध्यापक व अध्यापिकाए ऋषि कुमार, रवि, पूजा यादव, निधि यादव, अंकिता आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक कमल कांत तिवारी जी समन्वयक दिनेश सिंह टीम सदस्य प्रदीप पांडे विनोद तिवारी योगेंद्र सिंह व वॉलिंटियर सुमित आदि उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment