कानपुर 22 सितंबर 2021 आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों के बीच रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की सेवाओं व बाल यौन शोषण से बच्चों को बचाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 70 से
अधिक सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ रेलवे चाइल्ड लाइन की सेवाओं के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक करके किया गया बाल यौन शोषण आज का एक अहम मुद्दा है कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विगत 3 वर्षों से मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए एवं शोषित
बच्चों को न्याय दिलाने के लिए संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर प्रयासरत है जिस क्रम में आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों के बीच उन्हें जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे
चाइल्डलाइन निदेशक श्री कमल कांत तिवारी जी ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों एवं आने जाने वाले यात्रियों को चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूक कर उन्हें बाल यौन शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के
माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके। साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक गौरव सचान द्वारा बताया गया है कि अगर आपको स्टेशन
परिसर या यात्रा के दौरान या कहीं पर भी कोई भी अकेला गुमशुदा परेशान किसी के द्वारा सताया हुआ भटका हुआ घर से भागा हुआ घायल बीमार अनाथ बच्चा दिखाई दे तोतो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें हो सकता है आपका एक फोन किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है। साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को
विस्तार से बताया गया कि वह घर से भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय 1098 निशुल्क नंबर डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे। टीम सदस्य रीता सचान संगीता सचान अमिता तिवारी उमाशंकर प्रदीप पाठक अमन पांडे ओमप्रकाश विनीता वर्मा वह 70 से अधिक सफाई कर्मचारी व यात्रीगण उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450







No comments:
Post a Comment