Saturday, February 6, 2021

उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था *बैदेही व *मिशन शक्ति* का एक कार्यक्रम *महर्षि विश्वविद्यालय* सीतापुर रोड पर आयोजित किया,,, यह कार्यक्रम *आप की कहानी आप की जुबानी - सफल महिलाओं का सम्मान* *women success summit 2021 हुआ*,,,,


उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था *बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन 6 फरवरी 2021,शनिवार को *मिशन शक्ति* का एक कार्यक्रम *महर्षि विश्वविद्यालय* सीतापुर रोड पर आयोजित किया,,, यह कार्यक्रम *आप की कहानी आप की जुबानी - सफल महिलाओं का सम्मान* *women success summit 2021 हुआ*,,,, 



जिसके अंतर्गत समाज की 21 *प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया*  यह वह महिलाएं है जिन्होंने *जीवन में उतार-चढ़ाव संघर्ष के बाद अपना एक मुकाम बनाया है* और जो समाज के लिए और अन्य महिलाओं के लिए *प्रेरणा स्रोत* बनी है इनमें मुख्य रूप से , लोहिया वार्ड नगर विकास नगर की पार्षद मिथिलेश चौहान, सांस्कृतिक मंच से डिंपल दत्ता,  गुंजन वर्मा , सलोनी केसरवानी, भारत खाद  निगम से डॉ सरोज प्रसाद ,शशि चिक्कर और सीमा सिन्हा, शालिनी सिन्हा, ताहिरा हसन, डा सरोज प्रसाद,और महर्षि  विश्वविद्यालय से 5 महिला शक्ति प्रोफेसर,, जैसी समाज की प्रतिभाशाली महिलाओं को *बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन* की ओर से *मिशन शक्ति* के अंतर्गत अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, माला और चुनरी से सम्मानित किया गया


इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि रूप में लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया कानून मंत्री श्री बृजेश पाठक जी की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता पाठक ,मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी जी और एस आर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान मुख्य अतिथि रूप में शामिल रहेंगे* कार्यक्रम का *मंच संचालन उत्तर प्रदेश की यंगेस्ट एंकर सुश्री *एंजेल प्रवीण* किया और महिलाओं की कहानी उनकी जुबानी के अंतर्गत बैदेही अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा स्वय महिलाओं से उनकी कहानी पर प्रश्न किए और उनके जवाब को लोगों तक सांझा किए

*महापौर साहिब के साथ मुख्य अतिथि श्री पवन सिंह चौहान मुख्य


अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक भाभी जी और मुख्य अतिथि एवं मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री देव्या गिरी जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया*

*सभी मुख्य अतिथि को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित भी किया गया*



 *मिशन शक्ति के इस अद्भुत कार्यक्रम में चार-चार के पैनल में महिलाओं ने मंच पर बैठकर अपनी कहानी अपनी जुबानी बताई... कार्यक्रम की सबसे बड़ी खूबसूरती यह रही कि मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ,आदरणीय नम्रता पाठक भाभी जी और मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी जी ने भी अपनी कहानी अपनी जुबानी बताइ*


*इसके साथ महर्षि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री भानु प्रताप सिंह  ,डीन एकेडमिक श्री सपन अस्थाना जी विशिष्ठ अतिथि रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे*

*मिशन शक्ति के अंतर्गत वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने महर्षि विश्वविद्यालय की पांच महिला प्रोफ़ेसर को भी अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया*


*बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन के महासचिव ई प्रशान्त प्रवीण सिन्हा के साथ डा रूबी राज सिन्हा ने सभी महिलाओं को अंग वस्त्र, स्मुति चिन्ह फूल माला, एवं चुनरी से सम्मानित किया*



*मिशन शक्ति के अंतर्गत की कहानी आप की जुबानी कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत बात यह रही कि एक बार पुनः आदरणीय माननीय नम्रता पाठक भाभी जी ने महासचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि वह डॉक्टर रूबी राज सिन्हा को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं जिसकी वजह से वह समाज में बेहद सक्रिय रहती हैं*

*आदरणीय सभी पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में की 4 लाइनें अपने अखबार में निकाल कर हमारी मेहनत को सफल करिए*

No comments:

Post a Comment