Sunday, January 31, 2021

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 के मुख्य कार्यालय का उदघाटन भव्य कार्यक्रम के साथ दिव्यांगों ने अतिथियों से कराया----


शामली दिनांक 31-1-2021रविवार दिव्यांगजनो की संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन0 जी0 ओ0 राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनो के हित मे योजनाओ के साथ कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश कार्य क्षेत्र मुख्य कार्यालय शामली जनपद में स्थापित किया गया है। जिसका उद्धघाटन कार्यक्रम वैष्णो देवी मंदिर सभागार में आयोजित किया गया । 

 मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविन्द संगल, अंशुल चौहान सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नीरज चौधरी महिला थानाध्यक्ष शामली, अमरीश संगल सस्थापक श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट ने सयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ टंकी रोड पर किया।

कार्यक्रम अध्यक्षता नन्द किशोर मित्तल सस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सोसायटी ने की । मंच संचालन डॉ0 पायल कश्यप महिला प्रदेश अध्यक्ष ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सोसायटी रत्न अवार्ड देकर व पटका पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में पूरे जिले से दिव्यांगजन सोसायटी कार्यक्रम में सम्मलित हुए।कार्यलय उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन ने कहा कि सस्था दिव्यांगो के लिये हर दिशा में कार्य कर रही है। दिव्यांगों की सहायता कर मानव परलोक में भी अच्छा स्थान पता है । जिले के दिव्यागों को उपकरण वितरण फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में वितरित किये जायेंगे ।


अंशुल चौहान सहायक आयुक्त ने कहा कि सोसायटी को दिव्यांग विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा , दिव्यांगजनो को लाभ जैसे ट्राईसाईकलो बैशाखियों के फार्म भरवाने में मदद कर रही है। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सेवा सहयोग शिविर कार्यकर्ताओ के साथ लगा रही है। विभाग सोसायटी के साथ मिलकर कार्य व योजनाओ का भरपूर लाभ दिव्यांगजनो को  कार्य कर रहा है। अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल को मेरी हार्दिक मंगलकामना जो महाअभियान के साथ टीम तैयार कर सहरानीय कार्य दिव्यांग हित मे कर रहे है। विभाग के पास 8 लाख रुपये का बजट ट्राईसायिकलो हेतु मिला है।जिसके लिए सोसायटी टीम फॉर्म भरकर हमको उपलब्ध कराएगी। पेंशन कैम्प निरतंर लगाये जा रहे है।

श्रीमती नीरज चौधरी महिला थाना निरीक्षक ने बताया कि सोसायटी को हर पल मेरा सहयोग तन मन धन से सदैव रहेगा। महिला दिव्यांगो को कोई परेशान करे अन्य कोई भी समस्या हो मेरे पास आये तुरन्त समाधान किया जाएगा। जनपद में पहली सस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के माध्यम से दिव्यांग महिलाओं को हर सहायता हमारे विभाग द्वारा दी जाएगी । अमरीश संगल ने  कहा कि पोलियो ऑपरेशन केलीपर्स सुविधा हम ट्रस्ट व सोसायटी मिलकर सयुक्त कैम्प लगाकर जल्द सेवा दिव्यांगजनो को सोपगे व ट्रस्ट इसका खर्च वहन कर दिव्यांगो का इलाज व कैलिपर्स अम्बाला से  उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल ने अपने विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि कार्य योजना विस्तारीकरण हेतु हम सोसायटी का राष्ट्रीय बोर्ड गठन करने जा रहे है।व्हील चेयर बैसाखियों का वितरण कार्यकर्ता टीम मिलकर फरवरी में करेगी। सोसायटी उत्तर प्रदेश के कई जनपदो के साथ साथ ऋषिकेश,जयपुर,रोहतक,लुधियाना में भी कार्य कर रही है। हमने 2 व्हीलचेयर वितरण हेतु मंगवाई है। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी टीम राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक,राष्ट्रीय


मुख्य सरक्षक नीरज गौत्तम, प्रदेश प्रभारी आस मोहम्मद, जिलाध्यक्ष वैभव गोयल,प्रदेश सचिव सूर्यकान्त,प्रदेश उपाध्यक्ष सपन ठाकुर,प्रदेश सदस्य सलमान अहमद, नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग,प्रदेश उपसचिव विजय सिंह,पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुकुल नामदेव,प्रदेश कोषाध्यक्ष अर्पित मित्तल,प्रदेश उपमिडिया प्रभारी इरशाद अहमद, जिलामहासचिव सोनू सुलानिया,जिला महामंत्री याकूब, बुढ़ाना नगर अध्य्क्ष डॉ0 राजीव कश्यप, सचिव ललित ठाकुर,ऊन नगर अध्य्क्ष कुलदीप आर्य, सारिक प्रदेश सदस्य,महिला जिलाध्यक्ष कविता रानी,महिला नगर अध्यक्ष कवित गोयल, नगर सचिव मंजू आर्य,जिला प्रचार मंत्री मनमोहन शर्मा,डॉ नितिन वत्स सलाहकार,जिलासचिवआकाश कुमार, इसरार अहमद,सतेंद्र मुखिया ऊन,राजकुमार कैल शिकारपुर, अकबर कैराना प्रभारी फारूक एलम प्रभारी व सदस्य टीम ने उपस्थित होकर सहभगिता निभाई।

No comments:

Post a Comment