Wednesday, December 23, 2020

युवतियों को सेनेटरी पैड वितरण कर किया जागरूक


ब्लॉक मुख्यालय हसेरन क्षेत्र के  ग्राम पंचायत  खरगपुर बिलंदपुर के गांव  भग्गी पुरवा  मे युवतियों को  मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण कर जागरूक किया छोटे से गांव खरगपुर की रहने वाली मनोज सिंह पुत्री काब्या सिंह  किशोरियों को मुक्त सेनेटरी पैड वितरण कर जागरूक किया रेखांकित फाउंडेशन के चेयरमैन काव्या सिंह छात्राओं युवतियों किशोरियों को ले कर एक मुहिम चलाकर प्रशिक्षण देकर जागरूक कर रही हैं सेनेटरी पैड की एक लाभार्थी दीक्षा ने काब्या सिंह एवं उनकी संस्था रेखांकित फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्य भग्गीपुरवा की किशोरियो के जीवन मे एक महान बदलाव लेकर आया है दीक्षा का कहना था कि भग्गीपुरवा गांव यातायात ,बाजार, से इतना दूर है ऐसे गांव मे काब्या जी का हर माह सेनेटरी पैड वितरित करना बेहद तारीफ योग्य कार्य है काब्या सिंह ने बताया कि यह गाँव हमारे मिशन के 7 गांव मे सबसे जरूरतमंद गांव है और यह कार्य करना हमेशा मेरे लिए बेहद उत्साह पैदा करने वाला होता है इस अवसर पर मीनू,कशिश, भावना नेहा उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment