Thursday, August 20, 2020

कुदरत का नायाब तोहफा है ऑखें, जिससे सारी दुनिया की अच्छी व बुरी सभी चीजें देखी जा सकती है

ऑखें तो सभी प्राणियों में होती है लेकिन मनुय में इसका अलग ही महत्व है। मानव शरीर का सबसे कोमल अंग ऑखे होती है, इसलिए इनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। संसार की सारी वस्तुओं का परिचय हमारी ऑखे ही तो हमें देती है और इस रंग-बिरंगी  दुनिया का आंनद भी हम अपनी ऑखों के द्वारा ही उठा पाते है। बिना ऑखां के रंगां की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आज मानव भागदौड की इस जिन्दगी में अपने इस कोमल अंग का ध्यान भी नहीं रख पाता है। उसे मालूम नहीं है कि ऑखें हमारे लिए कितनी उपयोगी है। नेत्रदान का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, हमें अपने जीवन में नेत्रदान करना और करवाने के लिए लोगो को जागरूक करना चाहिए, क्योंकि जब आप इस दुनिया को अलविदा कहेगे तो आपके द्वारा दान की गई ऑखों से दो व्यक्तियों के जीवन में एक नई रोशनी होगी जिससे वह अपने अन्धकार रूपी जीवन से निकलकर आशा की किरण के साथ इस संसार को देख सकेगे और आप उनकी ऑखें बनकर इस दुनिया को फिर से देख सकेगे। उक्त उद्गार किरण नेत्रालय अस्पताल के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘कोरोना  योद्धा  सम्मान  समारोह’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिद् द्वारा व्यक्त किये ।

‘‘कोरोना योद्धा सम्मान’’ कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका परिद्

शामली के 5 सभासदों श्री विनोद तोमर, श्री महेश धीमान, श्री प्रमोद विश्वकर्मा, सभासद श्रीमती पूनम विश्वकर्मा, सभासद श्रीमती मालती गर्ग कोरोना योद्धा सम्मान पत्र अस्पताल के निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने द्वारा देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात समाज के वरिठ वर्गो से, आर्य समाज से श्रीमती मंजू आर्य अध्यक्ष महिला मण्डल शामली, व्यापार मण्डल से श्रीमती नीतू वत्स जिलाध्यक्ष (महिला विंग) प0उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल शामली, लायनेस क्लब से श्रीमती अनिता बंसल अध्यक्ष लायनेस क्लब शामली दोआब, भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम पारचा, हमारा परिवार शामली से डॉ0 हरिओम पाठक, भाजपा जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, लोकेश वशिठ कृा वैज्ञानिक को अस्पताल के वरिठ चिकित्सक डॉ0 ऋिराज सिंह द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर ऋिराज सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में बदलते लाइफ स्टाइल, अनियमित दिनचर्या, प्रदूण व मानसिक तनाव की अधिकता होने से अधिकांश लोग ऑखों से जुडी समस्याओं का सामना करते है, अगर मनुय की दिनचर्या ठीक हो तो ऑखों की दिक्कत से काफी हद तक बचा जा सकता है।  

कार्यक्रम का संचालन प्रमुख समाजसेवी श्री प्रतीक गर्ग जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि अमित विश्वकर्मा, सभासद प्रतिनिधि रोबिन गर्ग, सुनील गोयल (रॉक गोल्ड), सचिन निर्वाल, राजीव निर्वाल, प्रमोद नामदेव, बादल गौतम आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर, सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम संयोजक श्री सुजीत चौहान द्वारा राट्रगीत कराकर किया गया। 

(सुजीत चौहान)

क्रार्यक्रम संयोजक,

कोरोना योद्धा सम्मान समारोह

No comments:

Post a Comment