Sunday, July 5, 2020

कोविड19 के बढ़ते खौफ को कम करने के लिए जागरूक कर रही है - बेटियाँ फाउंडेशन

कोरोना वायरस के खौफ को कम करने के लिए बेटियां फाउंडेशन शहर की जनता को जागरूक करने के लिए दीवारों पर स्लोगन लिख

रही है ताकि आते जाते लोग पढ़े और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें क्योंकि ये बीमारी खांसने से, छीकने से व छूने से


होती है उसके लिये केवल घर मे रहना, बार बार हाथ धोना, मास्क पहनना व दुसरो से दो गज की दूरी बनानी जरूरी है जिससे हर



व्यक्ति इस बीमारी से दूर होगा और दिनोंदिन बढ़ती संक्रिमित संख्या की चेन टूटेगी तो ही इस महामारी से छुटकारा मिल सकता है। अध्यक्ष अंजू पाण्डेय के साथ इस मुहिम में संस्था टीम में रेनु जिंदल व पूनम गुप्ता का विशेष सहयोग रहा , जिन्होंने घर घर मे लोगो को जागरूक भी किया,संस्था ने उनका आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment