Monday, May 25, 2020

गरीब प्रवासी भूखे प्यासे श्रमिकों के लिए मदद के लिए जुट जाते तो इन श्रमिकों को बहुत : अरविंद झंझोट राहत मिलती :

 दिनांक 19 नई 2020 को भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति व राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक प्रेस बयान में कहां है कि दिल्ली में प्रवासी मजदूरों का कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जीने प्रवासी मजदूरों का हाल जाना और उन्हें भोजन कराया और प्रवासी मजदूरों के लिए वाहनों की व्यवस्था करके उन श्रमिकों को उनके घरों तक भिजवाया राहुल गांधी जी ने मानवता को अपनाते हुए जैसे इन भूखे प्यासे प्रवासी श्रमिकों से मिलकर उनका दुख दर्द समझा है और उनके भोजन कराने की व्यवस्था एवं उनके घरों को जाने की जो व्यवस्था की है इस सराहनीय  कार्य को हमारा संगठन सर हाता है अगर सभी राजनीतिक दल वह सक्षम लोग मानवता के नाते इन गरीब प्रवासी भूखे प्यासे श्रमिकों के लिए मदद के लिए जुट जाते तो इन श्रमिकों को बहुत राहत मिलती और सैकड़ों लोग इस

चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे अपने बच्चों को लेकर जो पैदल के रास्ते ने चलना पड़ता चलते हुए भूख प्यास से एवं हादसे में सैकड़ों श्रमिक नमरते और सुख शांति से अपने अपने घरों को पहुंच जाते हैं और मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे भूख प्यास न बिलखते और दिल्ली नरेला में श्रमिकों के लिए खाने के लिए बुलाए गए थे और जैसे ही भूखे श्रमिकों ने अपने अपने हाथ खाना लेने को आगे बढ़ाएं तो इतने में ही एक पुलिसकर्मी ने आकर उन श्रमिकों और महिलाओं पर बड़ी बेरहमी से लाठिया बरसानी शुरू कर दी यह घटना हमें टीवी चैनल में दिखाए समाचार से मिली है यह अमान्य व्यवहार किया है श्रमिकों पर हुए लाठीचार्ज की   कड़े शब्दों में निंदा की है और झंझोट ने कहां है कि माननीय प्रधानमंत्री जीने 20 लाख करोड रुपए की ऋण योजना देने की देशवासियों के लिए जो योजना बनाई है इसमें से जो मजदूरों के लिए जो ऋण पैकेज   सब्जी फल रेडी लगाने वाले छोटे व्यवसाय करने वालों  को ₹10000 ऋण देने की जो घोषणा की है इस 10000 धनराशि को छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों के खातों में राहत के रूप में भेजी जाए और लोक डाउन समाप्त होने के पश्चात छोटे व्यवसाय करने वालों को एवं मध्यमवर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए 100000 से लेकर ₹500000 तक बिना गारंटी के बिना किसी बिना किसी परेशानी  के कम ब्याज पर ऋण दिलाए जाने की मांग की है भवि दय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39

No comments:

Post a Comment