जैसा की देश के हालात इस वक्त बड़े ही नाज़ुक दौर से गुजर रहा है इस साल मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फ़ितर को हमने अपने ही तरीक़े से मनाने का फ़ेसला किया ओर जेसा की सभी जानते है पूरी दुनिया मे हालात बड़े ही कमजोर है और बेसहारा लोग
इस हालात मे जी रहे है की घरों मे 2 वक्त का खाना खाने मे दुश्वारिया आ रही है..!उसी को देखते हुए हम 6 दोस्तों ने यह नियत की थी हम ईद वाले दिन की सभी ख़ुशियाँ अपने सभी धर्मों के लोगों मे खीर और खाना तकसीम कर के अपनी खुशियाँ अपने सभी भाईयो मे बाटेंगे.!
सभी देशवासियों से भी गुजारिश की थी अपनी खुशियाँ अपने तक
ना रखे लोगों मे तकसीम करे..।अलहम्दुलिल्लाह अल्लाह ने हमारी नियत पर हम दोस्तों से थोड़ा सा काम लिया और क़रीब 250 हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के परिवारों मे खाना और ईद की खीर तकसीम की..!
इस ईद के मुबारक दिन को और अपनी खुशियो को अपने जरूरतमंद भाईयो के साथ ईद मनाई दिल को बड़ी खुशी मिली। इसमे हमारा कोई कामाल नही अल्लाह का एहसान है अल्लाह ने हमसे यह काम लिया.।
सभी दोस्तों ने साथ मे मिल कर बहुत मेहनत की ओर अल्लाह ने कामयाबी दी।
रिजवान रॉयल लुक,हाजी सुहैल मलिक, शोबी मलिक, आरिफ खानसाहब, जावेद प्रधान जी, अहसान मुल्तानी ।।
इस हालात मे जी रहे है की घरों मे 2 वक्त का खाना खाने मे दुश्वारिया आ रही है..!उसी को देखते हुए हम 6 दोस्तों ने यह नियत की थी हम ईद वाले दिन की सभी ख़ुशियाँ अपने सभी धर्मों के लोगों मे खीर और खाना तकसीम कर के अपनी खुशियाँ अपने सभी भाईयो मे बाटेंगे.!
सभी देशवासियों से भी गुजारिश की थी अपनी खुशियाँ अपने तक
ना रखे लोगों मे तकसीम करे..।अलहम्दुलिल्लाह अल्लाह ने हमारी नियत पर हम दोस्तों से थोड़ा सा काम लिया और क़रीब 250 हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के परिवारों मे खाना और ईद की खीर तकसीम की..!
इस ईद के मुबारक दिन को और अपनी खुशियो को अपने जरूरतमंद भाईयो के साथ ईद मनाई दिल को बड़ी खुशी मिली। इसमे हमारा कोई कामाल नही अल्लाह का एहसान है अल्लाह ने हमसे यह काम लिया.।
सभी दोस्तों ने साथ मे मिल कर बहुत मेहनत की ओर अल्लाह ने कामयाबी दी।
रिजवान रॉयल लुक,हाजी सुहैल मलिक, शोबी मलिक, आरिफ खानसाहब, जावेद प्रधान जी, अहसान मुल्तानी ।।
No comments:
Post a Comment