उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में दिनांक 12/5/20 को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में निरंतर 1 अप्रैल से ,रोटी बैंक राहत , सेवा के तहत प्रतिं दिन चल रही सेवा में, कोरोना वाइरस के चलते पूर्ण रूप से आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगा कर शहर को लॉक डाउन कर दिया जिसके चलते संस्था चिन्हित परिवारों और चौराहों व मंदिर पर बैठे साधुओं के लिए वितरण किए और चिन्हित परिवारों तहसील को संस्था की ओर से पैकेट दिए जा रहे थे , वह तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनीस सिंह ने संस्था के पदाधिकारियों से मना कर दिया कहा अब आप अपने चिन्हित परिवारों मै दे दिया करो , हमने सभी को राशन किट वितरण कर दी है , नगर में तकरीबन धीरे धीरे सभी संस्थाओं की सेवा बंद सी हो गई है केवल संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की जारी है , संस्था अब पैकेट गरीबों को स्वयं दे रही है
पदाधिकारीगण , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,/ उपसंपादक सलाम खाकी, संजय पाल राष्ट्रीय प्रभारी , ज़मीर आलम राष्ट्रीय सलाहकार , देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता , सुनील कुमार चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी, सरदार मनमिंदर सिंह संटी, , साजिद अली ( बाबा) मंडल अध्यक्ष आगरा , विमल जैन मंडल उपाध्यक्ष, , बंटी पाल मंडल महासचिव आगरा, कपिल जैन तेजिंदर कौर गोल्डी , सुशांत शर्मा विपिन हलवाई , उमेश राजवानी , नीटू राठौर पनवाड़ी,गोविंद रावत उर्फ सोनू किशन सिंह हलवाई , राहुल जैन, ऋषभ सिंह ,हर्षित आदित्य चौहान, आदि
पदाधिकारीगण , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,/ उपसंपादक सलाम खाकी, संजय पाल राष्ट्रीय प्रभारी , ज़मीर आलम राष्ट्रीय सलाहकार , देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता , सुनील कुमार चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी, सरदार मनमिंदर सिंह संटी, , साजिद अली ( बाबा) मंडल अध्यक्ष आगरा , विमल जैन मंडल उपाध्यक्ष, , बंटी पाल मंडल महासचिव आगरा, कपिल जैन तेजिंदर कौर गोल्डी , सुशांत शर्मा विपिन हलवाई , उमेश राजवानी , नीटू राठौर पनवाड़ी,गोविंद रावत उर्फ सोनू किशन सिंह हलवाई , राहुल जैन, ऋषभ सिंह ,हर्षित आदित्य चौहान, आदि
No comments:
Post a Comment