Friday, May 15, 2020

सृजन फाउंडेशन के हिम्मत अभियान के अंतर्गत चल रहे माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान के 15वें दिन महिलाओं ने पीरियड्स को लेकर अपने विचार बहुत ही नए अंदाज में व्यक्त किए। जो विषय अभी तक फुसफुसाहट भरा था वह अब खुलकर सामने आ रहा है और महिलाएं तथा बच्चियां इस विषय पर खुलकर बोल पा रही हैं

वंदना शुक्ला ने महावारी को लेकर अपने विचार इस प्रकार व्यक्त किए- *यह लाल रक्त कोई पाप नहीं, यह लाल रक्त कोई अभिशाप नहीं, इससे बड़ा कोई वरदान नहीं. प्राउड टू बी ए वीमेन*

स्नेह बिंदल ने लिखा- *महावारी की पीड़ा कम हो जाती है जब दुनिया हमें अशुद्ध नहीं बुलाती है. अगर हमारे जिस्म से ना बहता यह लहू तो बता ए इंसान कहां से आता इस जहां में तू. मेरे रक्त के निशान मेरी संपूर्णता की निशानी हैं, मेरे जज्बे मेरी हिम्मत पर खुदा को भी हैरानी है।*

गीता पांडे ने *महावारी के समय यदि स्कर्ट पर लाल धब्बा आ जाए तो उस पर अपने विचार व्यक्त किए कि उस पर तुरंत लोगों की नजर पड़ जाती है और लोग उसको मजाक के रूप में लेते हैं।*

No comments:

Post a Comment